डिलेवरी के 3 दिन पहले क्रूर बना पति: 8 बेटी होने के बाद भी कोख में थीं 2 और जुड़बा बेटियां

Published : Jun 24, 2025, 02:09 PM IST
rajasthan

सार

Rajasthan crime news : राजस्थान के श्रीगंगानगर में बेटे की चाह रखने वाले पिता की लापरवाही से गर्भवती पत्नी की मौत। वह नौवीं बार माँ बनने वाली थी, लेकिन पति को बेटियों का पता चला तो मार डाला।

Rajasthan crime news : खबर राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से है। शहर के लालगढ़ जाटान इलाके में रहने वाली एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। वह नवीं बार मां बनने वाली थी, लेकिन संभावित तारीख से करीब तीन सप्ताह पहले अचानक परसों रात पेट में गंभीर रूप से दर्द हुआ , अस्पताल ले जाने से पहले उसकी मौत हो गई। इस जानकारी पुलिस को भी उपलब्ध कराई गई है। महिला का नाम मंजीत कौर है ।

बेटा पानी की जिद में तबाह हो गया परिवार परिवार

मनजीत के पीहर पक्ष ने पुलिस को बताया कि दामाद का नाम राजेंद्र सिंह है। दोनों के आठ बेटियां हैं । लेकिन राजेंद्र सिंह को बेटा पानी की इतनी जिद थी वह लगातार कभी तांत्रिक और कभी भोपा के चक्कर में घूमता रहा । पत्नी को अलग-अलग तरह की दवाइयां दी कई । तरह के पूजा पाठ भी कराये।

पोस्टमार्टम कराया तो सभी के रोंगटे खड़े हो गए 

राजेंद्र के भाई काला सिंह ने पुलिस को बताया कि वह लगातार बड़े भाई को समझते थे कि अब ऑपरेशन करवा लें । लेकिन उन्हें बेटा पानी की जिद थी। कई बार तो रात को तांत्रिकों के पास जाते थे। सबसे बड़ी बात यह रही 22 जून की रात जब तबीयत बिगड़ी उसे समय परिवार के लोग मनजीत कौर को एक प्राइवेट अस्पताल ले जा रहे थे। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही मनजीत ने दम तोड़ दिया। अस्पताल में जब लेकर गए तो डॉक्टर ने भी मौत पर मोहर लगा दी। कल पोस्टमार्टम कराया गया तो सभी के रोंगटे खड़े हो गए । पता चला गर्भ में इस बार जुड़वा बच्चे थे और वे दोनों बेटियां ही थीं। 

पिता की कूरता से सदमे में पूरा परिवार

मनजीत और राजेंद्र सिंह के पहले ही आठ बेटियां हैं। जो पिता की इस हरकत से आंसू बहा रही हैं। वहीं इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हर कोई सदमे में है । अपनी मां को खोने के बाद बेटियां लगातार रोए जा रही है। उनकी उम्र 14 साल से लेकर 3 साल तक है।

राजस्थान के झुंझुनू में भी ऐसी घटना

उल्लेखनीय है इसी तरह का एक हैरान करने वाला मामला रविवार को राजस्थान के झुंझुनू जिले से भी सामने आया था । 32 साल की महिला के पहले ही चार बेटियां थीं । लेकिन फिर भी ऑपरेशन नहीं करवाया । वह फिर से गर्भवती हुई । इस बार एक साथ तीन जुड़वा बच्चे पैदा हुए । जिनमें दो बेटियां और एक बेटा था । अब परिवार में 6 बेटियां और एक बेटा है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट