इन्हें ध्यान से देखिए: एक कॉल पर कर देते कंगाल, इस ट्रिक से हर कोई देता था पैसा

श्रीगंगानगर पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है। सीबीआई अधिकारी बनकर लोगों से करोड़ों रुपये ठगने वाले दो आरोपी भोपाल से गिरफ्तार। 5 राज्यों में ठगी का खुलासा।

जयपुर. श्रीगंगानगर जिला साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पुलिस ने एक अंतरराज्यीय साइबर ठगों के गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मध्य प्रदेश के भोपाल निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो सीबीआई अधिकारी बनकर लोगों को लाखों रुपये की ठगी करते थे।

सिर्फ कॉल पर लिए थे 1 करोड़ रुपए

 सीबीआई अधिकारी बनकर ठगी का खेल यह मामला पिछले महीने तब सामने आया जब गांव 22 एमएल के रहने वाले जसविंद्र कौर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनके पति सोहन सिंह को एक अज्ञात व्यक्ति ने वीडियो कॉल की थी, जिसमें उसने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए सोहन सिंह पर गलत तरीके से पैसे जमा करने का आरोप लगाया। धमकी देते हुए उसने मुकदमा खत्म करने के नाम पर एक बैंक खाता नंबर दिया और सोहन सिंह से एक करोड़ रुपये से अधिक की रकम जमा करवा ली।

Latest Videos

एक नाम पीयूष नायक तो दूसरा है ईशान बघेल 

पुलिस की जांच में खुलासा शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और कुछ ही दिनों में आरोपियों तक पहुंच गई। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी मध्य प्रदेश के भोपाल से इस गैरकानूनी काम को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने आरोपियों की पहचान पीयूष नायक और ईशान बघेल के रूप में की।

दोनों का हरियाणा तक है कनेक्शन

हरियाणा से गिरफ्तार जांच के दौरान पता चला कि इन दोनों को हरियाणा की सोनीपत पुलिस ने भी साइबर फ्रॉड के एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया था। श्रीगंगानगर पुलिस ने हरियाणा पुलिस के सहयोग से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

महाराष्ट्र, गुजरात और तेलंगाना में भी लोगों को ठक चुके

करोड़ों का लेनदेन पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी फर्म के नाम पर फर्जी बैंक खाते खोलकर करोड़ों रुपये का लेनदेन करते थे। उन्होंने श्रीगंगानगर के अलावा महाराष्ट्र, गुजरात और तेलंगाना में भी कई लोगों को ठगा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से कई मोबाइल फोन और बैंक खाते के दस्तावेज बरामद किए हैं। करीब 6 करोड रुपए से ज्यादा का लेनदेन मिलाहै।

अब होगा बड़ा खुलासा…

श्रीगंगानगर पुलिस ने इस मामले में पहले ही तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था। अब गिरफ्तार किए गए इन दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मानना है कि इस गिरोह में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें-इस महिला को एक नजर देखते ही कई मर्द हो गए लट्टू, UP से राजस्थान तक इसके चर्चे

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025
पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़