राजस्थान के जयपुर से एक शानदार खबर आई है। जिसने हर किसी का दिल खुश कर दिया। क्योंकि यहां जॉब फेयर में एक दिन और एक ही जगह पर करीब तीन हजार से ज्यादा युवाओं को नौकरी जो मिली है। जिसमें किसी किसो को 33 लाख रुपए तक का पैकैज मिला है।
जयपुर. राजस्थान में तो गजब ही हो गया। कुछ ही घंटों में एक ही जगह से एक साथ 3600 युवाओं को नौकरी मिल गई। नौकरी पाने वालों का पैकेज 33 लाख रुपए तक पहुंच गया है। आज भी नौकरी बंटने का दिन है और आज भी कईयों को एक साथ नौकरी मिलने का अंदाजा है। नौकरी बंटने का यह मामला जयपुर जिले से है। जयपुर में आईटी के अवसर पर रविवार से मंगलवार तक तीन दिनों के लिए फेस्ट चल रहा है। फेस्ट का उद्घाटन सीएम राजस्थान अशोक गहलोत ने किया है और गहलोत ने ही अपने सोशल मीडिया के जरिए इस बारे में जानकारी दी है कि 3600 लोगों को चंद घंटे में नौकरी मिली है।
जॉब देने आईं थीं देश की बड़ी-बड़ी कंपनियां
दरअसल जयपुर के राजस्थान कॉलेज परिसर में इस फेस्ट का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर राजीव गांधी नॉलेज सर्विस एंड इनोवेशन हब का शिलान्यास और जन आधार ई वॉलेट भी लांच किया गया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री निराश्रित सेवा योजना की शुरुआत भी गई है। जॉब फेयर में युवाओं की भीड़ देखी जा रही है। पूरे प्रदेश से आने वाले युवाओं को यहां रोजगार मिल रहा है । दरअसल आईटी फेस्ट के मौके पर तीन दिन का जॉब फेयर लगाया गया है। उसमें प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों से भी कई बड़ी कपंनियां आई हैं और ये ही कंपनियां भारी पैकेज पर युवाओं की योग्यता के आधार पर उनको हायर कर रही हैं। इसे आईटी जॉब फेयर नाम दिया गया है।
जानिए कैसे युवाओं को एक साथ मिल गईं इतनी जॉब
इस जॉब फेयर में ऑनलाइन एक लाख से ज्यादा युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया हैं। इन युवाओं की योग्यता के आधार पर उनको नौकरियां मिल रही है। पांच बड़े पैकेज की बात की जाए तो इसमें सबसे बड़ा पैकेज 33 लाख रुपए और उससे कम 30 लाख का मिला। इनमें राकेश सागर को 33 लाख, टीण् पवन कुमार को 30 लाख, सुमित पहाड़ी को 18 लाख, निखिल को 9 लाख एवं जेठाराम भाटी को 5 लाख रुपए के वार्षिक पैकेज दिया गया है।