4 महीने के बच्चे के साथ हुई ऐसी घटना. देखकर कांप गया कलेजा, पेट से निकला सोना

राजस्थान के बाड़मेर जिले के बालोतरा कस्बे में एक चार महीने का बच्चा 1 इंच के सोने के लॉकेट को निगल गया। किसी को कानों का खबर तक नहीं हुई । उसके बाद वह अचेत होने लगा और तेजी से सांस लेने लगा। 

Arvind Raghuwanshi | Published : Jun 2, 2024 9:28 AM IST

बाड़मेर (राजस्थान). नजर से बचाने के लिए बच्चे को जो सोने का लॉकेट पहनाया गया वहीं बच्चे की जान का दुश्मन बनने वाला था । लेकिन समय रहते बच्चे की जान बचा ली गई । वह अब खतरे से बाहर है , लेकिन कुछ घंटे उसे अस्पताल में रखा गया है । घटना राजस्थान के बाड़मेर जिले के नजदीक बालोतरा कस्बे की है।  बच्चे की उम्र सिर्फ 4 महीना है।

बालोतरा के गुड़ामालानी थाना क्षेत्र की यह घटना

Latest Videos

बालोतरा के गुड़ामालानी थाना क्षेत्र में रहने वाले सागरमल के बेटे अर्पित के साथ यह घटना हुई है।  कल देर रात सांवरमल और परिवार के अन्य लोग घर में मौजूद थे।  4 महीने का बेटा अर्पित अपनी दादी के पास खेल रहा था। अर्पित को नजर से बचाने के लिए कुछ दिन पहले ही दादी ने सोने का एक विशेष प्रकार का लॉकेट काले धागे में डालकर अर्पित के गले में बांधा था।  लेकिन कल देर रात खेल कूद के दौरान वह धागा टूट गया और सोने का लॉकेट बाहर निकल आया।

लॉकेट उसके गले में फूड पाइप फंसा था...

करीब 1 इंच के इस लॉकेट को अर्पित निगल गया। किसी को कानों का खबर तक नहीं हुई । उसके बाद वह अचेत होने लगा और तेजी से सांस लेने लगा।  परिवार के लोग तुरंत निजी अस्पताल लेकर गए , वहां उसकी जांच की तो पता चला सोने का लॉकेट उसके गले में फूड पाइप के नजदीक फंसा हुआ है। डॉक्टरों की टीम ने तुरंत एक छोटी सी सर्जरी की और उसके बाद सोने का लॉकेट निकाला  ग

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
बंगाल में फिर हड़ताल पर जाने की तैयारी में डॉक्टर, जानें क्या है नया मामला । Kolkata Doctor Case
Bihar Flood: तबाही मचाने को तैयार सैलाब, 56 साल बाद इतने खतरनाक रूप में आई कोसी
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts