सास की मौत के सदमे में बहू ने त्याग दिए प्राण, ऐसी तो मां-बेटी भी नहीं होती

उदयपुर में एक अजीबोगरीब घटना घटी, जहां सास के गुजरने के सदमे से बहू की भी जान चली गई। दोनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया।

उदयपुर. हमेशा यही सुना जाता है कि सास और बहू में झगड़ा रहता है। दोनों एक दूसरे से ठीक से बात तक नहीं करती है। लेकिन राजस्थान के उदयपुर जिले से एक अनोखा ही मामला सामने आया है। जहां सांस की मौत होने पर सदमे में बहू की भी मौत हो गई। दोनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया।

बहू ने सास के शव पर सिर रखकर तोड़ दिया दम

मामला उदयपुर के खेरवाड़ा इलाके के पांड्यावाड़ा गांव का है। जहां 90 साल की भूरी देवी की तबीयत बिगड़ने लगी। जब परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उनकी डेडबॉडी को घर पर लाया गया। यहां 50 वर्षीय बहू ऊषा अपनी सास के शव को देखकर उससे लिपटकर रोने लग गई। और इसी दौरान अचानक वह बेहोश हो गई।

Latest Videos

सास-बहू का एक ही चिता पर किया अंतिम संस्कार 

घरवालों ने उन्हें होश में लाने के लिए काफी प्रयास किया लेकिन होश नहीं आया। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए तो वहां डॉक्टरों ने उषा को भी मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन उनके शव को घर पर लेकर आए। यहां दोनों की एक साथ अंतिम यात्रा निकाली गई और एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया।

दोनों की मौत राजस्थान में चर्चा का विषय 

आपको बता दें कि इससे पहले कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जब पति की मौत के बाद पत्नी की मौत हो गई हो। लेकिन यह पहला ही मामला है जब सास की मौत के बाद बहू की भी मौत हो गई हो। मृतक बहू ऊषा अपनी सास भूरी देवी की सबसे बड़ी बहू। ऊषा के पति वर्तमान में पोस्टमैन का काम करते हैं और बेटा महाराष्ट्र में कैंटीन का संचालन कर रहा है। बाकी परिवार गांव में ही उनके साथ रहता था। फिलहाल इन दोनों की मौत राजस्थान में चर्चा का विषय बनी हुई है

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun