टीचर का पैर दबाते छात्रों का वीडियो वायरल, प्रिंसिपल बोले- मैडम की तबियत खराब थी

जयपुर के एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका द्वारा छात्रों से पैर दबवाने का वीडियो वायरल हुआ है। स्कूल प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं, जबकि प्रिंसिपल का कहना है कि शिक्षिका की तबीयत ठीक नहीं थी।

rohan salodkar | Published : Oct 11, 2024 4:33 AM IST

पिछले हफ्ते मट्टांचेरी के एक प्राइवेट प्ले स्कूल में तीन साल के एलकेजी छात्र को सवाल का जवाब नहीं देने पर टीचर ने बेरहमी से मारा था। इसके बाद टीचर को नौकरी से निकाल दिया गया। यह घटना दिखाती है कि छात्रों के प्रति शिक्षकों के रवैये में कोई खास बदलाव नहीं आया है। इसी बीच राजस्थान के जयपुर से एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें एक टीचर छात्रों से अपने पैरों की मालिश करवा रही है। वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 

जयपुर के कर्तापुर के सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय का वीडियो वायरल होने के बाद, सरकारी स्कूलों की हालत पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। प्रशांत राय नाम के एक्स हैंडल से शेयर किए गए वीडियो में एक क्लासरूम में कुछ बच्चे ज़मीन पर बैठे दिख रहे हैं। साथ ही एक टीचर कुर्सी पर बैठी है। इसी बीच ज़मीन पर कपड़ा बिछाकर एक टीचर लेटी हुई है। टीचर के पैर पर चढ़कर एक लड़का मालिश कर रहा है और दूसरा लड़का उसे गिरने से बचा रहा है। 

Latest Videos

हालांकि, वीडियो के विवादित होने के बाद, स्कूल की प्रिंसिपल अंजू चौधरी ने मीडिया से कहा कि उन्हें इस घटना के बारे में कुछ नहीं पता। उन्होंने कहा कि शिक्षिका की तबीयत ठीक नहीं थी, इसलिए उन्होंने बच्चों से पैरों की मालिश करने का अनुरोध किया होगा। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल प्रशासन या शिक्षा विभाग ने अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata Passes Away: कौन होगा रतन टाटा का उत्तराधिकारी?
Ratan Tata की Rare तस्वीरें: बचपन में क्यूट, जवानी में जबरदस्त हैंडसम
पंचतत्व में विलीन हुए Ratan Tata, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
टूट कर बिखर जाएगा इंडिया गठबंधन? कांग्रेस की 'अनदेखी' पर सहयोगियों का जुबानी हमला
रतन टाटा का अंतिम संस्कारः क्या है पारसी परंपरा 'दख्मा'?