
Success Story: हर साल लाखों युवा IAS और IPS बनने का सपना देखते हैं लेकिन इसे साकार करने में सिर्फ कुछ लोग ही सफल हो पाते हैं। कुछ कोचिंग क्लासेज का सहारा लेते हैं तो कुछ दिन-रात नोट्स तैयार करने में जुटे रहते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं, जो पूरी तरह से सेल्फ स्टडी पर भरोसा कर इस कठिन परीक्षा को पास कर लेते हैं। ऐसी ही एक कहानी है राजस्थान की रहने वाली एक लड़की की जिसने घर पर बैठ कर यूपीएससी की परीक्षा पास कर लिया।
यह कहानी है IAS वंदना मीणा की है जो मूल रूप से राजस्थान के सवाई माधोपुर की रहने वाली हैं। कुछ साल गांव में रहने के बाद उनके माता-पिता दिल्ली आ गए। वंदना के पिता पृथ्वीराज मीणा दिल्ली पुलिस में कार्यरत थे। इसी कारण वंदना की पढ़ाई-लिखाई दिल्ली में हुई। वंदना ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के सेंट कोलंबस स्कूल से पूरी की और फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी से मैथ्स ऑनर्स की डिग्री हासिल की। ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने UPSC सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें: सुसाइड वाले कोटा का कमाल: JEE मेन्स में 5 छात्रों ने 100 % हासिल कर रचा इतिहास
सबसे खास बात यह रही कि वंदना ने बिना किसी कोचिंग और नोट्स के UPSC की परीक्षा पास की। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि चूंकि उनके घर में सरकारी नौकरी का माहौल था इसलिए उनके मन में सिविल सर्विसेज में जाने का विचार आया। ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने UPSC सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। खास बात यह रही कि उन्होंने बिना किसी कोचिंग के, पूरी तरह सेल्फ स्टडी के दम पर सफलता हासिल की। वंदना ने यूट्यूब से परीक्षा से जुड़े टॉपिक्स पढ़े और ऑनलाइन किताबें मंगवाकर तैयारी की। उनकी मेहनत आखिरकार रंग लाई और वह वर्ष 2021 की UPSC परीक्षा में सफल रहीं।यह कहानी उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है जो सीमित संसाधनों के बावजूद अपने सपनों को साकार करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।