कौन है राजस्थान की वह बेटी, जो शादी से 27 दिन पहले बनी गई जज

Published : Oct 28, 2024, 11:25 AM IST
success story

सार

राजस्थान की निकिता जैन ने शादी से कुछ ही दिन पहले आरजेएस परीक्षा पास कर जज बनने का सपना साकार किया। परीक्षा परिणाम आने से पहले ही निकिता को अपने चयन का पूरा भरोसा था।

जयपुर. राजस्थान में हाल ही में आरजेएस भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी हुआ। इस परीक्षा में बेटियों ने बाजी मारी। 10 में से टॉप 9 पर बेटियों ने जगह बनाई है। इसी बीच राजस्थान बाड़मेर की मूल निवासी निकिता की चर्चा काफी है। जो अपनी शादी के 27 दिन पहले इस भर्ती परीक्षा में पास हो गई और अब वह जज बनेगी।

निकिता को शादी से पहले मिला लाइफ का सबसे खूबसूरत तोहफा

निकिता जैन ने इस भर्ती परीक्षा में 117 वीं रैंक हासिल की है। निकिता की 22 नवंबर को शादी होनी है। निकिता के पिता रिजल्ट आने के पहले जोधपुर गए थे। जोधपुर में वह अपने रिश्तेदारों के यहां पर कार्ड बांट रहे थे इसी दौरान उन्हें सूचना मिली की बेटी आरजेएस भर्ती में पास हो गई। निकिता ने पाली की सरकारी लॉ कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की और इसके बाद सेल्फ स्टडी जारी रखी। रोजाना करीब 7 से 8 घंटे पढ़ाई की और लगातार अपनी स्टडी करती रही।

रिजल्ट से पहले ही बता दिया था…इस बार बनूंगी जज

22 नवंबर को निकिता की शादी बाड़मेर के ही रहने वाले दिव्यांशु से होगी। परिवार शादी की तैयारी में व्यस्त था इसी बीच खबर मिली कि बेटी अब जज बन चुकी है। इसके बाद परिवार में खुशियां दोगुनी हो गई। निकिता बताती है कि जब परीक्षा दी इसके बाद से ही संतुष्ट थी कि इस बार पेपर काफी अच्छा हुआ कैसे सिलेक्शन होना पक्का है।

जब तक वह आरजेएस का एग्जाम नहीं, तब तक शादी नहीं 

वर्तमान में वह अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में जूनियर लीगल ऑफिसर के पद पर नौकरी कर रही है। निकिता बताती है उनके घरवालों का उनकी इस सफलता में काफी सहयोग रहा है। क्योंकि घर वालों ने कभी भी निकिता को शादी के लिए प्रेशराइज नहीं किया। निकिता ने घर वालों को पहले ही कह दिया था कि जब तक वह आरजेएस का एग्जाम नहीं देगी तब तक शादी नहीं करेगी।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी