जयपुर. राजस्थान में हाल ही में आरजेएस भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी हुआ। इस परीक्षा में बेटियों ने बाजी मारी। 10 में से टॉप 9 पर बेटियों ने जगह बनाई है। इसी बीच राजस्थान बाड़मेर की मूल निवासी निकिता की चर्चा काफी है। जो अपनी शादी के 27 दिन पहले इस भर्ती परीक्षा में पास हो गई और अब वह जज बनेगी।
निकिता को शादी से पहले मिला लाइफ का सबसे खूबसूरत तोहफा
निकिता जैन ने इस भर्ती परीक्षा में 117 वीं रैंक हासिल की है। निकिता की 22 नवंबर को शादी होनी है। निकिता के पिता रिजल्ट आने के पहले जोधपुर गए थे। जोधपुर में वह अपने रिश्तेदारों के यहां पर कार्ड बांट रहे थे इसी दौरान उन्हें सूचना मिली की बेटी आरजेएस भर्ती में पास हो गई। निकिता ने पाली की सरकारी लॉ कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की और इसके बाद सेल्फ स्टडी जारी रखी। रोजाना करीब 7 से 8 घंटे पढ़ाई की और लगातार अपनी स्टडी करती रही।
रिजल्ट से पहले ही बता दिया था…इस बार बनूंगी जज
22 नवंबर को निकिता की शादी बाड़मेर के ही रहने वाले दिव्यांशु से होगी। परिवार शादी की तैयारी में व्यस्त था इसी बीच खबर मिली कि बेटी अब जज बन चुकी है। इसके बाद परिवार में खुशियां दोगुनी हो गई। निकिता बताती है कि जब परीक्षा दी इसके बाद से ही संतुष्ट थी कि इस बार पेपर काफी अच्छा हुआ कैसे सिलेक्शन होना पक्का है।
जब तक वह आरजेएस का एग्जाम नहीं, तब तक शादी नहीं
वर्तमान में वह अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में जूनियर लीगल ऑफिसर के पद पर नौकरी कर रही है। निकिता बताती है उनके घरवालों का उनकी इस सफलता में काफी सहयोग रहा है। क्योंकि घर वालों ने कभी भी निकिता को शादी के लिए प्रेशराइज नहीं किया। निकिता ने घर वालों को पहले ही कह दिया था कि जब तक वह आरजेएस का एग्जाम नहीं देगी तब तक शादी नहीं करेगी।