जोधपुर में REET पेपर लीक मामले में पुलिस की साईक्लोनर टीम ने 25 हजार रुपये की ईनामी महिला आरोपी किरण जाट को गिरफ्तार किया। तीन साल से फरार किरण ने विभिन्न जिलों में ठिकाने बदलकर पुलिस को छकाया।
जोधपुर। राजस्थान में रीट पेपर लीक मामले में एक नई कड़ी सामने आई है। जोधपुर रेंज की साईक्लोनर टीम ने 25 हजार रुपये की ईनामी महिला आरोपी किरण जाट को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब वह करीब दो महीनों से राज्य के विभिन्न जिलों में लुका-छिपी का खेल खेल रही थी।
किरण जाट, जो जिला बालोतरा की निवासी है, रीट 2021 प्रतियोगिता परीक्षा पेपर लीक में शामिल होने के बाद से फरार थी। उसके खिलाफ पुलिस थाना बालोतरा में मुकदमा दर्ज था। पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि किरण लगातार अपने ठिकाने बदल रही थी, जिससे उसे पकड़ना मुश्किल हो रहा था। वह बालोतरा, बाड़मेर, सांचौर, जोधपुर और फतेहपुर जैसे स्थानों पर अपना ठिकाना बदलती रही।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि किरण पिछले तीन साल से फरार थी और साईक्लोनर टीम के डर से उसे दर-दर भटकना पड़ा। उसने कभी अपने मोबाइल नंबर को बदला, कभी घर छोड़ा और यहां तक कि अपने पति और पुरुष मित्र से भी संबंध तोड़ लिए। उसकी यह जद्दोजहद तब शुरू हुई जब उसे अपने ससुर से फटकार का सामना करना पड़ा, जिसने उसे धांधली के आरोप में घर से निकाल दिया था।
किरण जाट ने कथित तौर पर रीट परीक्षा में धांधली का सौदा 8 लाख रुपये में किया था। यह पैसा उसके लिए अभिशाप बन गया, जिसने उसकी जिंदगी को बर्बाद कर दिया। पुलिस ने अंततः उसे जोधपुर के झालामंड इलाके से गिरफ्तार किया, जहां वह छुपकर रह रही थी।
गिरफ्तारी के बाद साईक्लोनर टीम ने कहा कि वे इस मामले में आगे की जांच करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। यह घटना एक बार फिर से राजस्थान में परीक्षाओं में भ्रष्टाचार के मुद्दे को उजागर करती है।
ये भी पढ़ें...
आधी रात महिला से मिलने गया युवक...हुआ ऐसा कांड...पिता को बेटे की जगह मिली लाश
अचानक ब्लास्ट और हमेशा के लिए जुदा हो गई खूबसूरत जोड़ी...दिल दहला देने वाला मंजर