राजस्थान के इस बेटे ने किया कमाल: एक करोड़ की लगी नौकरी, गांव में ना पानी मिलता और ना ही लाइट

Published : Dec 27, 2023, 10:42 AM ISTUpdated : Dec 27, 2023, 10:43 AM IST
 success story of Barmer boy Mahipal

सार

राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक छोटे से गांव के रहने वाले एक लड़के महिपाल की चर्चा इस वक्त पूरे प्रदेश में हो रही है। उसकी सफलता पर हर कोई उसे बधाई दे रहा है। दरअसल, महिपाल की जपान की एक कंपनी मे नौकरी लगी है, जिसका सालाना पैकेज एक करोड़ रुपए है।

बाड़मेर (राजस्थान). जब भी बात राजस्थान के बाड़मेर या जैसलमेर जिले की आती है। तो यही सोचा जाता है कि इन इलाकों में मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली और पानी लोगों को कब पर्याप्त रूप में मुहैया होगी। भले ही यह इलाका मूलभूत सुविधाओं में पिछड़ा हुआ हो लेकिन यहां के युवा लगातार नए कीर्तिमान हासिल कर रहे हैं। ऐसा ही कारनामा यहां के रहने वाले महिपाल ने किया है।

महिपाल के कमाल की पूरे प्रदेश में चर्चा

महिपाल मूल रूप से बाड़मेर शहर के तिलक नगर के रहने वाले हैं। जिन्हें जापान देश की एक कंपनी में सालाना एक करोड़ का पैकेज मिला है। इसके बदले की चर्चा केवल बाड़मेर में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में चर्चा हो रहे हैं। महिपाल के पिता वन विभाग से रिटायर्ड है और मां गृहिणी। महिपाल अपने चार भाई-बहनों में सबसे छोटा है।

जापान की कंपनी से मिला एक करोड़ का ऑफर

महिपाल बाड़मेर में रहकर ही अपने स्कूल की पढ़ाई पूरी की और फिर बीटेक करने के लिए दिल्ली चला गया। कॉलेज के दौरान ही उसे जापान के नगोया में 30 लाख का पैकेज मिला जिसके बाद अब 3 साल नौकरी करने पर उसे दूसरी कंपनी से ऑफर आया है जो 1 करोड़ का है। महिपाल बताते हैं कि जिस कंपनी में उन्हें नौकरी मिली है वह मैकनिका कॉरपोरेशन है। जो मल्टी नेशनल कंपनी है। इसका ऑफिस केवल जापान ही नहीं बल्कि यूरोप, सिंगापुर, हांगकांग, मलेशिया और अमेरिका में भी है। इस कंपनी का काम आईआईटी कंसल्टेंसी का है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी