हत्या-लूट के लिए बदनाम इस शहर से निकल लड़की ने रचा इतिहास, अफसर हों या मंत्री-विधायक सब करेंगे सैल्यूट

Published : Mar 29, 2023, 11:12 AM ISTUpdated : Mar 29, 2023, 11:35 AM IST
 success story

सार

जज एक ऐसा पद है जिसके आगे मंत्री -विधायक हों या फिर अफसर सभी उनको सैल्यूट करते हैं। राजस्थान में लूट और हत्या-बलात्कार के लिए पूरे देश में फेमस भरतपुर से से निकलकर एक बेटी ने इतिहास रचते हुए न्यायिक सेवा परीक्षा पास करते हुए जज बन गई है।

भरतपुर (राजस्थान). हाल ही में दिल्ली की न्यायिक सेवा परीक्षा में अंजली नाम की लड़की ने सातवां स्थान हासिल कर लिया है। इस सफलता के बाद राजस्थान के भरतपुर जिले की चर्चा हो रही है। दरअसल अंजलि राजस्थान के भरतपुर जिले की रहने वाली है जिसने रोज करीब 15 से 20 घंटे पढ़कर एग्जाम में सातवां स्थान हासिल किया है।

5 साल तक बेटी ने दिन-रात की मेहनत, तब जाकर मिली कामयाबी

अंजली के पिता फतेह सिंह और मां दोनों ही सरकारी टीचर है। जबकि छोटा भाई अभी बेंगलुरु से बीटेक कर रहा है। बचपन से ही अंजलि को पढ़ाई का शौक रहा। उसने 12वीं में भी करीब 96% हासिल किए इसके बाद वह आगे की पढ़ाई करने के लिए उन्हें चली गई। यहां उसने 5 साल तक वकालत की पढ़ाई पूरी करी। इसके बाद अंजलि ने सबसे पहले आरजेएस की परीक्षा दी लेकिन उसमें अंजली का सिलेक्शन नहीं हो पाया।

बनाया जिंदगी में ऐसा लक्ष्य की सफलता कदमों में आ गई

सफलता नहीं मिलने के बाद अंजलि ने लक्ष्य बना लिया कि अब उसे दिल्ली की न्यायिक सेवा परीक्षा देनी है। आखिरकार हुआ यूं कि पिछले 1 साल से अंजलि ने तैयारी करना शुरू की। डेडीकेटेड होकर मोबाइल और इंटरनेट यूज करना तक छोड़ दिया और लगातार हर रोज 15 से 20 घंटे तक पढ़ाई करती रही इसके बाद उसने अब यह सातवां स्थान हासिल किया है। अंजली बताती है कि माता-पिता के टीचर होने के चलते घर में हमेशा से पढ़ाई का माहौल रहता था।

यह भी पढ़ें-कौन है खूबसूरत लड़की जिसने सीधे बड़े पद पर राजनीति में ली एंट्री, NGO-एंकरिंग के बाद अब पॉलिटिक्स

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 शर्त पूरी करो और ले जाओ 70000, इंस्पेक्टर आपको देंगे अपनी पूरी सैलरी
Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप