
Success story of jee advanced 2025 topper : JEE 2025 में टॉप कर कोटा के राजित गुप्ता ने देशभर में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। एलन करियर इंस्टीट्यूट, कोटा से तैयारी कर रहे राजित ने अपनी मेहनत और अनुशासन से यह सफलता हासिल की। इस सफलता के बाद अब हर किसी के मन में यह सवाल उठ रहा है कि एलन कोचिंग की फीस कितनी है और राजित ने अपनी पढ़ाई कैसे पूरी की।
राजित गुप्ता एलन इंस्टीट्यूट के दो वर्षीय क्लासरूम प्रोग्राम का हिस्सा थे। मेडिकल एंट्रेंस यानी JEE की तैयारी के लिए एलन की सालाना फीस करीब 1.45 लाख रुपये है, यानी दो साल की कुल फीस लगभग 2.90 लाख रुपये होती है। इसके अलावा छात्रावास और खानपान का खर्च अलग से होता है, जो औसतन सालाना 1.20 लाख से 1.50 लाख रुपये के बीच अनुमानित होता है।
एलन इंस्टीट्यूट की कोचिंग फीस अलग-अलग बैचों और स्कॉलरशिप पर निर्भर करती है। मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप टेस्ट के जरिए फीस में राहत मिलती है। बताया गया है कि राजित ने एलन के स्कॉलरशिप टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया था, जिससे उन्हें फीस में आंशिक छूट मिली थी।
राजित गुप्ता की दिनचर्या बेहद अनुशासित रही। वे हर दिन 10 से 12 घंटे की पढ़ाई करते थे और मोबाइल फोन से दूर रहते थे। एलन के नियमित टेस्ट, डाउट सेशन और मजबूत अकादमिक गाइडेंस ने उनकी तैयारी को मजबूत किया।JEE 2025 के नतीजे आने के बाद एलन इंस्टीट्यूट में जश्न का माहौल है। संस्थान के निदेशकों ने कहा कि राजित की मेहनत, उसके माता-पिता का सहयोग और शिक्षकों का मार्गदर्शन ही इस सफलता का आधार बना।
राजित गुप्ता की सफलता ने यह साबित कर दिया कि अगर सही मार्गदर्शन और अनुशासन हो, तो कोई भी छात्र टॉप कर सकता है। एलन कोचिंग की फीस भले ही ज्यादा हो, लेकिन स्कॉलरशिप और मेहनत के दम पर यह बोझ हल्का हो सकता है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।