IAS पति ने देश की सेवा करते हुए छोड़ी दुनिया, अब पत्नी ने किया ऐसा कि हर तरफ हो रहे चर्चे

राजस्थान प्रशासनिक परीक्षा यानी आरएएस 2021 का रिजल्ट घोषत हो गया है। सफलता हासिल करने वालों में सबसे ज्यादा चर्चा निधि नाम की महिला की हो रही है, जिनके पति आईएएस थे, लेकिन एक हादसे में उनकी मौत हो गई थी। 

Arvind Raghuwanshi | Published : Nov 22, 2023 5:25 AM IST / Updated: Nov 22 2023, 10:58 AM IST

जयपुर. हाल ही में आरपीएससी राजस्थान ने राजस्थान प्रशासनिक परीक्षा यानी आरएएस 2021 का परीक्षा परिणाम जारी किया है। यह परिणाम जारी होने के बाद एक तरफ जहां राजस्थान में टॉप-10 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स का जिक्र तो हो ही रहा है, लेकिन उनसे भी ज्यादा परीक्षा पास करने वाली निधि मीणा का नाम काफी चर्चा में है। जो एसटी वर्ग में विधवा कोटे की टॉपर है।

2008 बैच के आईएएस अधिकारी थे पति... जम्मू कश्मीर की बाढ़ में मौत

Latest Videos

आपको बता दे कि यह आरएएस पहली ऐसी महिला नहीं है जो अपने परिवार से सरकारी नौकरी में आई हो। उनके पति श्याम विनोद मीणा साल 2008 बैच के आईएएस अधिकारी थे। जिनकी साल 2014 में जम्मू कश्मीर में बाढ़ के चलते मौत हो गई थी। श्याम विनोद की भोजन की नली मे रुकावट आने के चलते उनकी मौत हुई।

पति की मौत के बाद लिया संकल्प

मूलतः यह परिवार राजस्थान के अलवर जिले का रहने वाला है। इस आरएएस के एक बेटी भी है जिसका नाम आव्या है। पति की मौत के पहले सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन जैसे ही पति की मौत हो गई तो निधि ने पढ़ाई करना शुरू किया और फिर लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटी रही और इस बार टॉप कर दिया।

रैंक हासिल करने वाले लोगों को मिलती है प्राथमिकता

आपको बता दे कि आरपीएससी हर बार टॉपर लिस्ट दो जारी करती ही है। इसके साथ ही अलग-अलग वर्गों में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स की भी रैंक लिस्ट जारी की जाती है। लेकिन ओवरऑल रिजल्ट में रैंक हासिल करने वाले लोगों को ही वरीयता मिलती है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

4000 कमाने वाला बिहारी युवा कैसे बना 100 करोड़ का मालिक । Ashutosh Pratihast
'विधायक जी! मेरे लिए दुल्हन ढूंढ़ दो, आपको वोट दिया था' #Shorts #Mahoba #ViralVideo
दिवाली से पहले 24 Oct. को गुरु पुष्य योग, जानें खरीददारी के सबसे शुभ मुहूर्त
हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार, 13 मंत्रियों ने ली शपथ, दलित-जाट और OBC सब खुश
जानें कहां विसर्जित होंगी Ratan Tata की अस्थियां, क्या थी उनकी अंतिम इच्छा?