बांसवाड़ा राजस्थान में मुंह में सुतली बम बांधकर खुद को उड़ाया, दीवार पर चिपके नाक, कान और गाल

राजस्थान के बांसवाड़ा में एक युवक ने बड़े भयानक तरीके से सुसाइड किया है। उसने पहले खुद को बाथरूम में बंद किया, फिर मुंह में सुतली बम रखकर फोड़ दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

बांसवाड़ा. मुंह में सुतली बम रखकर एक युवक ने खुद को उड़ा दिया है। बम फटते ही लड़का मुंह पूरी तरह से फट गया और उसके नाक, कान, गाल आदि दीवार से जा चिपके। इतनी भयानक मौत सुनकर हर कोई हैरान है। हालांकि युवक के इस तरह सुसाइड करने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है।

तीन दिन पहले हुई थी बहन की शादी

Latest Videos

बांसवाड़ा जिले में रहने वाले एक लड़के ने शुक्रवार दोपहर बाद खुद के लिए बहुत दर्दनाक मौत चुनी । उसने खुद को घर के बाथरूम में बंद कर लिया और मुंह में सुतली बम बांध लिया । उसके बाद खुद को बम से उड़ा दिया। उसके चेहरे के चिथडे़ उड़ गए और श्वास नली फट गई। मौके पर ही उसकी जान चली गई । घर में मां थी जो पड़ोसियों को बुलाकर लाई। बाद में दरवाजा तोड़कर उसकी लाश निकाली जा सकी।

मां के साथ अकेला रहता था बेटा

पुलिस ने बताया कि वाडिया कॉलोनी में रहने वाले हिमांशु गोयल का शव मिला है।‌ उसका चेहरा और गले का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। उसके पिता की कुछ समय पहले मौत हो गई थी । वह अपनी मां के साथ रह रहा था। मां शिक्षक थी, जो कुछ समय पहले रिटायर हो गई थी। हिमांशु की बहन की शादी 4 दिसंबर को ही संपन्न हुई थी।‌ घर में खुशी का माहौल था और पहली बार शादी के बाद बहन अपने परिवार से मिलने आई हुई थी।‌

अचानक किया सुसाइड

शुक्रवार 8 दिसंबर को दोपहर में अचानक हिमांशु घर आया और कमरे में सो गया। उसके बाद उठकर कमरे के नजदीक बने बाथरूम में चला गया। मां ने उससे बातचीत करनी चाही,लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। बाथरूम की कुंदी अंदर से बंद की और खुद के मुंह में सुतली बम बांधकर खुद को उड़ा दिया।

पुलिस ने सील किया कमरा

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हिमांशु की मां और बहन को नजदीक ही रहने वाले उसके मामा के घर में भेज दिया। उसके बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी। कमरे को सील कर दिया गया है और आसपास के कामरों को भी ताला लगा दिया गया है । सुसाइड के कारण का खुलासा नहीं हो सका है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
Rahul Gandhi के खिलाफ FIR की तैयारी! अब कैसा है Pratap Sarangi और Mukesh Rajput का हाल
'अगर हमारे सांसद उठा देते राहुल गांधी पर हाथ तो?' संसद की घटना पर किरेन रिजिजू ने पूछे सवाल