
जयपुर. पाकिस्तान अपने प्रेमी से मिलने के लिए गई अंजू वापस भारत लौटी है। जिसके बाद से लगातार पुलिस और कई सैन्य अधिकारी उससे पूछताछ में जुटे हैं। पूछताछ के दौरान उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवाई जा रही है। इसी पूछताछ में अंजू ने बड़ा खुलासा किया है। अंजू ने सुरक्षा एजेंसी को पूछताछ में बताया है कि वह अपनी मर्जी से पाकिस्तान गई थी। न कि किसी के बहकावे में आकर।
अरविंद से रहती हमेशा लड़ाई
अंजू ने पूछताछ में बताया है कि उसके पति अरविंद की हमेशा उससे अनबन ही रहती थी। हालांकि अंजू के पाकिस्तान चले जाने के बाद अरविंद ने अंजू के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। पुलिस अब इसी मामले को लेकर उससे पूछताछ करेगी। अंजू ने पूछताछ में कहा है कि वह तो ईसाई धर्म को मानती है और उसे हिंदू धर्म के नियमों के बारे में कुछ पता भी नहीं है।
अंजू की बेटी अपनी मां से मिलने पहुंची
अंजू पाकिस्तान से लौटने के बाद अपने परिवार से मिलने के लिए भी नहीं गई। और न ही उसने सुरक्षा एजेंसी और पुलिस को परिवार से मुलाकात के लिए कुछ कहा है लेकिन अब अंजू की बेटी अपनी मां से मिलने के लिए पहुंची है। वही पति अरविंद ने भी पत्नी अंजू से फोन पर बात की। अंजू से बात करने के बाद अब अरविंद ने केस भी वापस लेने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि जैसे भी मेरे बच्चे चाहेंगे वैसा ही करूंगा।
आपको बता दे कि करीब 3 से 4 महीने पहले अंजू पाकिस्तान अपने प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने के लिए पहुंच गई थी। जहां सामने आया था कि उसने अपने प्रेमी से शादी भी की लेकिन हाल ही में वह वापस भारत लौटी है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।