सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के समर्थकों पर केस दर्ज कर रही पुलिस, हत्यारों पर 10 लाख का ईनाम

Published : Dec 08, 2023, 11:25 AM ISTUpdated : Dec 08, 2023, 11:28 AM IST
nitin and rohit

सार

करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या में शामिल आरोपियों को पकड़ने की जगह पुलिस उन लोगों पर केस दर्ज करने में जुट गई है। जिन्होंने गोगामेड़ी की हत्या के बाद विरोध प्रदर्शन के दौरान कानून अपने हाथों में लिया था।

उदयपुर. करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारों पर पुलिस ने 10 लाख रुपए का ईनाम घोषित कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस हत्यारों को पकड़ने की जगह उन लोगों पर केस दर्ज करने में जुट गई है। जिन लोगों ने गोगामेड़ी की हत्या के बाद विरोध प्रदर्शन के दौरान कानून को हाथ में लिया था। राजस्थान में उदयपुर सहित अन्य स्थानों पर ऐसे लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुए हैं।

5.5 लाख रुपए का ईनाम

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या करने वाले शार्प शूटर राजस्थान के मकराना के रोहित राठौड़ और हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी नितिन फौजी पर पुलिस ने 5-5 लाख रुपए का ईनाम घोषित कर दिया है। ये ईनाम इन्हें पकड़ने वालों या उनकी पुख्ता जानकारी देने वालों को मिलेगा।

पहली बार इतना बड़ा ईनाम

गोगामेड़ी के हत्यारों यानी दोनो शार्प शूटर नितिन और रोहित पर दस लाख का इनाम राजस्थान पुलिस ने रखा है। ऐसा पहली बार है, राजस्थान पुलिस के इतिहास में कि किसी अपराधी पर पहली बार में ही पांच लाख रुपए का इनाम रख दिया हो। केस इतना बड़ा है कि कई आईपीएस और आरपीएस इस केस को सॉल्व करने में लगे हुए हैं। केस सॉल्व करने के लिए दिल्ली, पंजाब और हरियाणा पुलिस की भी मदद की जा रही है। लेकिन इस बीच उन समर्थकों के लिए टेंशन वाली खबर आ रही है जिन समर्थकों ने गोगामेड़ी के मर्डर के बाद राजस्थान बंद कराया था।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर केस दर्ज

दरअसल बंद के दौरान यानी छह दिसम्बर को कई जिलों से अप्रिय घटनाएं सामने आई थीं। कई जगहों पर ट्रेनें रोक दी गई थी तो कई जगहों पर व्यापारियों से जबरन बंद कराने के लिए उनसे मारपीट की गई थी। ऐसे में कई जिलों की पुलिस अब फुटेज देखकर केस दर्ज करने की तैयारी मे है। इस बीच उदयपुर पुलिस ने केस दर्ज करने की शुरुआत कर दी है।

पुलिस पर पत्थरबाजी करने वालों पर एफआईआर

उदयपुर जिले में हिरण मगरी और प्रताप नगर पुलिस ने समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज किए हैं। दरअसल प्रताप नगर इलाके में बंद के दौरान समर्थकों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की थी। इस पत्थरबाजी के दौरान कुछ पुलिसवाले जख्मी हुए थे। कल रात इनमें से एक पुलिसकर्मी ने समर्थकों के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है। उधर हिरण मगरी थाना इलाके में एक होटल संचालक देव किशन के साथ मारपीट की गई। देव किशन के होटल में पहुंचे समर्थकों ने तोड़फोड़ कर दी और देवकिशन को भी पीट दिया। इस मामले में भी कल रात केस दर्ज कराया गया है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी