Gogamedi Murder: हत्यारों ने किलिंग से पहले कार में क्या-क्या बातें की? ड्राइवर ने खोला राज

राष्ट्रीय करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड (Gogamedi Murder) में एक कार ड्राइवर ने नया खुलासा किया है। यही कार ड्राइवर हत्यारों को लेकर सुजानगढ़ गया था।

 

Gogamedi Murder. राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या करने वालों को सुजानगढ़ तक ड्रॉप करने वाले कार ड्राइवर ने कई राज खोले हैं। ड्राइवर ने उन मोमेंट्स को याद किया, जब हत्यारे उसकी गाड़ी से हत्या के इरादा लेकर सुजानगढ़ पहुंचे थे। ड्राइवर ने बताया कि मुझे एक लड़के का फोन आया, जो कि मेरे ही साथ रहता है। उसने कहा कि दो पैसेंजर्स को सुजानगढ़ तक छोड़ना है। इस बात पर तैयार हो गया।

गोगामेड़ी हत्याकांड में कार ड्राइवर ने क्या-क्या बताया

Latest Videos

कार ड्राइवर ने बताया कि दो पैसेंजर्स को सुजानगढ़ तक ड्रॉप करने का भाड़ा मिला और रास्ते में दोनों ने कहा कि उन्हें हिसार तक छोड़ना है। इसके लिए मैंने मना कर दिया और उन्हें सुजानगढ़ तक ही छोड़ा। ड्राइवर ने कहा कि वे मुझसे बहुत ही सामान्य तरीके से बात कर रहे थे और फिर सुजानगढ़ से बस में चढ़ गए। अगले दिन सुबह मुझे इस हत्याकांड की जानकारी मिली और टीवी पर दोनों के चेहरे देखकर मैं चौंक गया। मुझे पूरा यकीन हो गया कि ये वहीं दोनों हैं, जिसे मैंने ड्रॉप किया था।

राजस्थान पुलिस ने दो हत्यारों की पहचान की

बीते बुधवार को राजस्थान पुलिस ने दोनों हत्यारों की पहचान कर ली, जिन पर हत्या का आरोप है। इनमें से एक हत्यारे का नाम रोहित राठौर मकराना और दूसरे का नाम नितिन फौजी है। यहे हरियाणा के महेंद्रगढ़ के रहने वाले हैं। तीसरा आरोपी जिसका नाम नवीन शेखावत है, उसकी मौत वहीं घटनास्थल पर हो गई जब दोनों तरफ से फायरिंग की गई। क्रॉस फायरिंग में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का एक सिक्योरिटी गार्ड भी घायल हो गया है। इस मामले मे एसएचओ सहित दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार को उनके ही निवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

यह भी पढ़ें

जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य दर्जा हटाना सही या गलत? सोमवार को आएगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi