Rajasthan CM kon banega : आलाकमान ने राजस्थान में CM फाइनल करने अपनाया प्लान बी

राजस्थान में सीएम की रेस में एक दो नहीं बल्कि करीब दस विधायक शामिल हो गए हैं। ऐसे में किसे नया सीएम बनाया जाए, इसके लिए आलाकमान ने भाजपा के दिग्गज नेताओं के एक दल को पर्यवेक्षक के रूप में भेजा हैं जो सभी से चर्चा कर सीएम फायनल करवाएंगे।

जयपुर. राजस्थान में भाजपा की पूर्ण बहुमत से जीत हुई है। लेकिन यहां अभी तक सीएम फाइनल नहीं हुआ है। चूंकि इस विधानसभा चुनाव में कई दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारा था, ताकि राजस्थान में कांग्रेस को हराकर जीत हासिल की जा सकें। ऐसे में भाजपा ने शानदार जीत तो हासिल कर ली है। लेकिन अब सीएम किसे बनाया जाए, इसको लेकर परेशानी बड़ गई है। इस कारण आलाकमान ने पर्यवेक्षकों का दल रवाना किया है। जो सभी से चर्चा कर सीएम फाइनल करवाएगा। आईये जानते हैं सीएम की रेस में कौन कौन शामिल है।

सीएम के लिए प्लान बी पर काम शुरू

Latest Videos

राजस्थान का सीएम अब जल्द बना दिया जाएगा। इसके लिए अब दूसरे तरीके से कवायद शुरू हो गई है। सीएम की रेस में नाम ज्यादा हो गए तो अब पार्टी अलाकमान ने सीएम बनाने के लिए प्लान बी बनाया है। राजस्थान का सीएम कौन होगा इसके लिए अब तीन सीनियर लीडर्स के नाम तय किए गए हैं। ये सीनियर लीडर्स आज राजस्थान आ रहे हैं और अब भाजपा के बड़े नेताओं से बातचीत कर सीएम का रास्ता निकाला जाएगा।

जयपुर आ रहे पर्यवेक्षक

दरअसल आज पार्टी आलाकमान ने राजस्थान के लिए तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। इनमें राजनाथ सिंह,राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और सांसद सरोज पांडे शामिल है। तीनों नेता आज ही जयपुर आने की तैयारी में है। उसके बाद तीनों विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे और विधायकों से अलग से भी वार्ता करेंगे। राजस्थान के साथ ही एमपी में भी अलग से पर्यवेक्षक लगाए गए हैं।

ये दस नेता सीएम की दौड़ में शामिल

राजस्थान में सीएम की दौड़ में एक दो नहीं बल्कि करीब दस नेता शामिल है। जिसमें पहले नंबर पर वसुंधरा राजे सिंधिया है, दूसरे नंबर पर राजकुमारी दीया, तीसरे नंबर पर बाबा बालकनाथ, चौथ पर प्रतापपुरी महाराज फिर ओम माथुर, अश्विनी वैष्णव, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, किरोड़ीलाल मीणा, अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत के नाम शामिल है। ये सभी नेता अपनी योग्यता और प्रतिभा के बारे में आलाकमान को अवगत कराते हुए लगातार सम्पर्क में हैं। ये सभी नेता अपने अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं और जेपी नड्डा, अमित शाह और अन्य सीनियर लीडर्स के संपर्क मे भी हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग