सुखदेव गोगामेड़ी की पत्नी को पुलिस ने क्यों किया नजर बंद, करने जा रहीं थीं बॉर्डर पार

Published : Apr 15, 2024, 12:08 PM IST
Sukhdev Singh Gogamedi wife Sheela Singh

सार

देशभर का राजपूत समाज गुजरात से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पुरुषोत्तम रुपाला का टिकट रद्द करने की मांग कर रहा है। इसके लिए राजपूत समाज गुजरात में एक विशाल सम्मेलन करने जा रहा है। सुखदेव गोगामेड़ी की पत्नी को पुलिस ने पहले ही पकड़ लिया। 

उदयपुर. राजस्थान और गुजरात के बीच पड़ने वाली रतनपुर बॉर्डर पर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिवंगत सुखदेव सिंह गोगामेडी की पत्नी शीला सिंह गोगामेडी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। रतनपुर बॉर्डर के नजदीक ही उन्हें नजर बंद किया गया है और उनके साथ कुछ लोग और है जो राजपूत समाज से ताल्लुक रखते हैं। उन सभी को भी हिरासत में लिया गया है । दरअसल गुजरात में होने जा रहे राजपूत समाज के एक विशाल सम्मेलन में शामिल होने के लिए राजस्थान से यह तमाम लोग वहां पहुंच रहे हैं , लेकिन उन्हें गुजरात में एंट्री नहीं दी जा रही है। यह सभी लोग गुजरात से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पुरुषोत्तम रुपाला का टिकट रद्द करने की मांग कर रहे हैं‌ रूपला कल यानी 16 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं।

जानिए क्यों राजपूत समाज है नाराज

दरअसल रूपला गुजरात में बड़ा नाम है और वह केंद्र सरकार में मंत्री भी है । लेकिन कुछ दिन पहले रूपला ने गुजरात में एक सभा के दौरान राजपूत समाज के लोगों और भारत की आजादी में योगदान करने वाले राजपूत समाज के राजाओं के खिलाफ अपशब्द कहे थे। इसी बात को लेकर लगातार उनके खिलाफ राजपूत समाज प्रदर्शन कर रहा है । दो दिन पहले राजस्थान में भी राजपूत समाज के कई नेताओं ने पूरे समाज की जिम्मेदारी लेते हुए यह कहा था कि अगर भारतीय जनता पार्टी रूपला का नामांकन रद्द नहीं करती है तो वह ना तो गुजरात में और ना ही राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी को वोट देंगे।

देशभर के राजपूत पहुंच रहे गुजरात

राजपूत समाज के कई दिनों से लगातार इस प्रदर्शन के बाद भी भारतीय जनता पार्टी की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है ‌ यही कारण है अब गुजरात के राजकोट में आज क्षत्रिय सम्मेलन हो रहा है इस महासम्मेलन में शामिल होने के लिए पूरे गुजरात भर से राजपूत समाज के लोग वहां पहुंच रहे हैं । इसके अलावा राजस्थान से भी बड़ी संख्या में राजपूत वहां जा रहे हैं। लेकिन उनमें से कई बड़े लोगों को गुजरात पुलिस ने पहले ही हिरासत में ले लिया है।

शीला पति के नाम को बढ़ाना चाहती आगे

उल्लेखनीय है पिछले साल दिसंबर के महीने में सुखदेव सिंह गोगामेडी को लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी । सुखदेव सिंह गोगामेडी राजस्थान में राजपूत समाज का बड़ा चेहरा थे और वह राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। उनके पास दो रिवाल्वर रहती थी , लेकिन फिर भी उन्हें उनके ही घर में घुसकर गोलियों से भून दिया गया था। पूरे राजस्थान में कई दिनों तक इस घटना के बाद बवाल मचा था । उनकी मौत के बाद अब उनकी पत्नी शीला सिंह शेखावत समाज को आगे बढ़ाने के लिए लगी हुई है । उनके साथ समाज के कई अन्य बड़े नेता भी हैं।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट