गदर 2 फिल्म के हीरो ने राजस्थान पुलिस के बारे में ऐसा क्या लिखा जो वायरल हो गया

सनी देओल की फिल्म गदर 3 सिनेमाघरों में गदर मचा  रही है। मूवी ने एक सप्ताह के अंदर 250 करोड़ से ज्यादा कमाई कर डाली है। वहीं सीकर पुलिस ने सन्नी देओल और उनके बेटे की भूमिका निभा रहे अभिनेता उत्कर्ष शर्मा की फोटो शेयर की है जो जमकर वायरल हो रही है।

जयपुर. देश भर में गदर मचा रही गदर दो फिल्म के चॉकलेटी हीरो ने राजस्थान पुलिस की एक पोस्ट को लाइक और शेयर किया है। इस पोस्ट में पुलिस ने सन्नी देओल और उनके बेटे की भूमिका निभा रहे अभिनेता उत्कर्ष शर्मा की फोटो शेयर की है । इस फोटो में वे बुलेट बाइक पर ड्राइव करते हुए और गाना गाते हुए दिखाए दे रहे हैं। राजस्थान के चूरू जिले की पुलिस ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ये फोटो शेयर की है।

 सन्नी देओल बोल रहे हैं ओ काके.... गड्डी से पहले हैलमेट तो लगा ले

Latest Videos

चूरू पुलिस ने दोनो की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि... कोई भी दुपहिया वाहन चलाते हुए हैलमेट पहनना कभी नहीं भूलना। फिर आदमी आम हो खास दुर्घटना किसी के भी साथ हो सकती है। चालान नहीं जान बचाने के लिए यातायात के नियमों की पालना करें। इस ट्वीट में अभिनेता सन्नी देओल और अभिनेता उत्कर्ष शर्मा की फोटो शामिल की गई हैं। जिसमें उत्कर्ष बोल रहे हैं.... मैं निकला गड्डी लेके....। उनके पीछे बैठे उनके फिल्मी पिता और अभिनेता सन्नी देओल बोल रहे हैं ओ काके.... गड्डी से पहले हैलमेट तो लगा ले....।

सीकर पुलिस बोली-एब्सल्यूटली.…पहनके ही निकलना गड्डी लेके....

इस पोस्ट पर उत्कर्ष शर्मा ने पुलिस की पोस्ट पर लिखा है कि एब्सल्यूटली..... पहनके ही निकलना गड्डी लेके....। चूरू पुलिस की इस पोस्ट को लोग पसंद कर रहे हैं और साथ ही अभिनेता का जवाब भी लोगों को भा रहा है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस के बाद राजस्थान पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव है और इसी तरह की पोस्ट और मीम से लोगों में जागरूकता लाने की कोशिश करती रही है। फिर चाहे यातायात नियमों की जानकारी देनी हो, अपराध से संबधित आईपीसी धाराओं के बारे में बताना हो या अन्य तरह से लोगों को जागरूक करना हो। राजस्थान पुसिल के इसी अंदाज के कारण व्यूअर शिप तेजी से बढ़ रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts