गदर 2 फिल्म के हीरो ने राजस्थान पुलिस के बारे में ऐसा क्या लिखा जो वायरल हो गया

Published : Aug 17, 2023, 01:46 PM ISTUpdated : Aug 17, 2023, 02:40 PM IST
super hit movie gadar 2

सार

सनी देओल की फिल्म गदर 3 सिनेमाघरों में गदर मचा  रही है। मूवी ने एक सप्ताह के अंदर 250 करोड़ से ज्यादा कमाई कर डाली है। वहीं सीकर पुलिस ने सन्नी देओल और उनके बेटे की भूमिका निभा रहे अभिनेता उत्कर्ष शर्मा की फोटो शेयर की है जो जमकर वायरल हो रही है।

जयपुर. देश भर में गदर मचा रही गदर दो फिल्म के चॉकलेटी हीरो ने राजस्थान पुलिस की एक पोस्ट को लाइक और शेयर किया है। इस पोस्ट में पुलिस ने सन्नी देओल और उनके बेटे की भूमिका निभा रहे अभिनेता उत्कर्ष शर्मा की फोटो शेयर की है । इस फोटो में वे बुलेट बाइक पर ड्राइव करते हुए और गाना गाते हुए दिखाए दे रहे हैं। राजस्थान के चूरू जिले की पुलिस ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ये फोटो शेयर की है।

 सन्नी देओल बोल रहे हैं ओ काके.... गड्डी से पहले हैलमेट तो लगा ले

चूरू पुलिस ने दोनो की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि... कोई भी दुपहिया वाहन चलाते हुए हैलमेट पहनना कभी नहीं भूलना। फिर आदमी आम हो खास दुर्घटना किसी के भी साथ हो सकती है। चालान नहीं जान बचाने के लिए यातायात के नियमों की पालना करें। इस ट्वीट में अभिनेता सन्नी देओल और अभिनेता उत्कर्ष शर्मा की फोटो शामिल की गई हैं। जिसमें उत्कर्ष बोल रहे हैं.... मैं निकला गड्डी लेके....। उनके पीछे बैठे उनके फिल्मी पिता और अभिनेता सन्नी देओल बोल रहे हैं ओ काके.... गड्डी से पहले हैलमेट तो लगा ले....।

सीकर पुलिस बोली-एब्सल्यूटली.…पहनके ही निकलना गड्डी लेके....

इस पोस्ट पर उत्कर्ष शर्मा ने पुलिस की पोस्ट पर लिखा है कि एब्सल्यूटली..... पहनके ही निकलना गड्डी लेके....। चूरू पुलिस की इस पोस्ट को लोग पसंद कर रहे हैं और साथ ही अभिनेता का जवाब भी लोगों को भा रहा है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस के बाद राजस्थान पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव है और इसी तरह की पोस्ट और मीम से लोगों में जागरूकता लाने की कोशिश करती रही है। फिर चाहे यातायात नियमों की जानकारी देनी हो, अपराध से संबधित आईपीसी धाराओं के बारे में बताना हो या अन्य तरह से लोगों को जागरूक करना हो। राजस्थान पुसिल के इसी अंदाज के कारण व्यूअर शिप तेजी से बढ़ रही है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी