
बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले में आज दोपहर में सड़क हादसे में एक किशोर की जान चली गई, जबकि बाइक चला रहा उसका साथी भी घायल हो गया। हादसा बाड़मेर जिले के गुड़ामलानी थाना इलाके में हुआ। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।
ट्रक से भिड़ गई बाइक
बारूड़ी गांव में रहने वाले अशोक और मनोज बुधवार को एक ही बाइक पर सवार होकर गांव की तरफ जा रहे थे। दोनों की उम्र 19 साल और 20 साल थी। अशोक बाइक चला रहा था और मनोज पीछे बैठा हुआ था। अचानक सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में मनोज के सिर में गंभीर चोट लगी जिसे अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
रोते-रोते बेहोश हो जा रहीं बहनें
स्थानीय लोगों ने बताया कि मनोज पांच बहनों में इकलौता भाई था। वह पढ़ाई लिखाई में होशियार था। पिछले साल 12वीं के एग्जाम में उसने 90% से ज्यादा नंबर हासिल किए थे। वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के साथ ही पिता के काम में भी हाथ बंटाता था। अब अचानक उसकी मौत से परिवार को गहरा सदमा लगा है। बहनें रोते-रोते बार-बार बेहोश हो रही हैं। शव का अंतिम संस्कार कल किया जाएगा।
लगातार बढ़ रहे हादसे
राजस्थान में इस साल अगस्त महीने तक सड़क हादसों की संख्या पिछले सालों की तुलना में बढ़ी है। 8 महीने के दौरान 10000 से ज्यादा सड़क हादसे हुए हैं और इनमें करीब 9000 लोगों की मौत हो चुकी है। 15000 लोग घायल हुए हैं। दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से कोई सार्थक कदम उठाने की जरूरत है। इसके अलावा खुद भी लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक होना चाहिए।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।