हृदय विदारक दृश्य: पापड़ की तरह सड़क पर चिपक कर पिस गई ये महिला, पूरे परिवार के सामने भयानक मौत

राजस्थान के जयपुर में ऐसा दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट हुआ कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। यहां एक महिला के उपर से 65 सवारियों से भरी बस गुजर गई। मृतका के लाश के टुकड़े-टुकड़े हो गए। शरीर के छोटे-छोटे अंग सड़क पर चकनाचूर हो चिपक गए।

जयपुर. पंजाब के अबोहर में रहने वाली निशा यादव अपने बेटे और परिवार के अन्य लोगों के साथ राजस्थान घुमने आई थी। रविवार का दिन जयपुर घुमने के नाम था और रात नौ बजे जयपुर से पंजाब के लिए बस थी। लेकिन निशा यादव जीवित अपने घर नहीं लौट सकीं। बेटे और परिवार के सामने ही उनकी मौत हो गई। परिवार की हालत ये हो गई की परिवार जड़ हो गया, बेटा तो इतना सदमें में आ गया कि मुंह से चीख तक नहीं निकल सकी। घटना जयपुर के सबसे पॉश इलाके सी स्कीम की है।

पूरी की पूरी लो फ्लोर बस निशा को कुचलती हुई निकल गई

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि सी स्कीम, अशोक मार्ग से गुजरने के दौरान निशा यादव को लो फ्लोर बस ने कुचल दिया। निशा, उनका बेटा युवराज, उनकी बहन, बहन के पति केशव यादव और तीन और बच्चे पंजाब से घुमने आए थे। कल रात उनकी वापसी की बस थी। कल जयपुर के बिड़ला मंदिर और आसपास घुमने का प्लान था। बिड़ला मंदिर जाने के लिए ई रिक्शा लिया। लेकिन रिक्शा को लो फ्लोर बस ने टक्कर मार दी। निशान कोने पर ही बैठी थी, वह सीधे सड़क पर आ गिरी। उसके बाद वह संभल पाती इससे पहले ही पूरी की पूरी लो फ्लोर बस निशा को कुचलती हुई निकल गई।

लाश के टुकड़े टुकड़े हो गए और सड़क से चिपक गए

मौके पर ही लाश के टुकड़े टुकड़े हो गए और सड़क से चिपक गए। मां की मौत से बेटा सदमे में आ गया। कुछ दूरी पर जाने के बाद बस चालक ने बस सड़क किनारे रोकी और बस से कूदकर भाग गया। उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने शव को मुर्दाघर में रखवाया है। आज परिवार के लोग पंजाब से जयपुर आ रहे हैं और दोपहर बाद लाश को उनके साथ रवाना किया जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal