हृदय विदारक दृश्य: पापड़ की तरह सड़क पर चिपक कर पिस गई ये महिला, पूरे परिवार के सामने भयानक मौत

Published : Mar 20, 2023, 12:05 PM ISTUpdated : Mar 20, 2023, 12:06 PM IST
terrible accident in jaipur bus full of passengers ran over the woman

सार

राजस्थान के जयपुर में ऐसा दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट हुआ कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। यहां एक महिला के उपर से 65 सवारियों से भरी बस गुजर गई। मृतका के लाश के टुकड़े-टुकड़े हो गए। शरीर के छोटे-छोटे अंग सड़क पर चकनाचूर हो चिपक गए।

जयपुर. पंजाब के अबोहर में रहने वाली निशा यादव अपने बेटे और परिवार के अन्य लोगों के साथ राजस्थान घुमने आई थी। रविवार का दिन जयपुर घुमने के नाम था और रात नौ बजे जयपुर से पंजाब के लिए बस थी। लेकिन निशा यादव जीवित अपने घर नहीं लौट सकीं। बेटे और परिवार के सामने ही उनकी मौत हो गई। परिवार की हालत ये हो गई की परिवार जड़ हो गया, बेटा तो इतना सदमें में आ गया कि मुंह से चीख तक नहीं निकल सकी। घटना जयपुर के सबसे पॉश इलाके सी स्कीम की है।

पूरी की पूरी लो फ्लोर बस निशा को कुचलती हुई निकल गई

पुलिस ने बताया कि सी स्कीम, अशोक मार्ग से गुजरने के दौरान निशा यादव को लो फ्लोर बस ने कुचल दिया। निशा, उनका बेटा युवराज, उनकी बहन, बहन के पति केशव यादव और तीन और बच्चे पंजाब से घुमने आए थे। कल रात उनकी वापसी की बस थी। कल जयपुर के बिड़ला मंदिर और आसपास घुमने का प्लान था। बिड़ला मंदिर जाने के लिए ई रिक्शा लिया। लेकिन रिक्शा को लो फ्लोर बस ने टक्कर मार दी। निशान कोने पर ही बैठी थी, वह सीधे सड़क पर आ गिरी। उसके बाद वह संभल पाती इससे पहले ही पूरी की पूरी लो फ्लोर बस निशा को कुचलती हुई निकल गई।

लाश के टुकड़े टुकड़े हो गए और सड़क से चिपक गए

मौके पर ही लाश के टुकड़े टुकड़े हो गए और सड़क से चिपक गए। मां की मौत से बेटा सदमे में आ गया। कुछ दूरी पर जाने के बाद बस चालक ने बस सड़क किनारे रोकी और बस से कूदकर भाग गया। उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने शव को मुर्दाघर में रखवाया है। आज परिवार के लोग पंजाब से जयपुर आ रहे हैं और दोपहर बाद लाश को उनके साथ रवाना किया जाएगा।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की शाकिंग खबर: मौत का भयानक खौफ और 8वीं की छात्रा से हुई हैवानियत
जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह