रक्षाबंधन से पहले छिन गईं तीन बहनों की खुशियां, तालाब में नहाने गया भाई गहरे पानी में समाया

अजमेर में तालाब में नहाने गया एक बालक गहरे पानी में समा गया। गोताखोरों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद उसका शव बाहर निकाला। तीन बहनों में वह इकलौता भाई था। रक्षाबंधन से पहले तीन बहनों खी खुशियां छिन गईं।  

अजमेर। जिले से बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां रक्षाबंधन से सप्ताह भर पहले तीन बहनों का इकलौता भाई दुनिया छोड़कर चला गया। कुछ समय पहले ही पिता की भी मौत हुई थी। घर में अब मातम पसरा हुआ है। तीनों बहनों और मां के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। गांव वाले और रिश्तेदार परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं।

तालाब में नहाते समय गहरे पानी में समाया
मामला राजस्थान के अजमेर जिले स्थित केकड़ी कस्बे का है। केकड़ी सदर थाना पुलिस ने बताया कि सूपं गांव में रहने वाला 13 साल के खुशीराम की लाश को तालाब से बरामद किया गया है। बताते हैं कि खुशीराम तीन बहनों के बाद सबसे छोटा और इकलौता भाई था। कल दोपहर में उसकी बहनें राखी पर खरीदारी करने के लिए बाजार गई थीं। मां घर के काम में लगी हुई थी तभी खुशीराम बिना बताए गांव के बाहर तालाब में नहाने चला गया। इस दौरान वह गहरे पानी में समा गया।

Latest Videos

पढ़ें. मुंबई के मार्वे बीच पर 5 दोस्त डूबे, देखते ही देखते समुंद्र की लहरों में समां गए...एक कपल भी डूबा

तलाब के करीब मिले कप़ड़े
काफी देर भाई का पता नहीं चलने पर बहनें और मां भी परेशान हो गईं। शाम को मां और बहने खुशीराम को तलाश करने के लिए निकली तो गांव के बाहर तालाब के नजदीक उसके कपड़े मिले। इस पर तुरंत पुलिस को बुलाया गया। जांच करने पर पता चला कि खुशीराम तालाब में चला गया। 

पढ़ें. डूब रहे पति को बचाने के लिए महिला भी तालाब में कूदी, दोनों की गई जान, एक साथ उठीं अर्थियां

दो घंटे सर्च कर गोताखोरों ने निकाली लाश
सर्च किया गया तो गोताखोरों ने दो घंटे के बाद तालाब से खुशीराम की लाश निकाली। पुलिस ने बताया कि कुछ समय पहले खुशीराम के पिता छोटूराम की भी मौत हो चुकी है। परिवार में अब तीन बहनें और मां बचे हैं। उनका रो रोकर हाल बुरा है। हालांकि पुलिस और भी एंगल पर मामले की जांच कर रही है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार