दूल्हे के लिए इस शहर में जारी गाइडलाइन, नियम तोड़ने पर नहीं मिलेगी दुल्हन

आज के समय में हर दूल्हा दाढ़ी मूछ में ही बारात लगाता है। लेकिन अब ऐसे दूल्हों के लिए टेंशन वाली बात है, क्योंकि राजस्थान में एक समाज गाइडलाइऩ जारी कर दी है। अगर कोई दूल्हा दाढ़ी में आया तो उसे दुल्हन नहीं मिलेगी। जुर्माना भी लगेगा।

Arvind Raghuwanshi | Published : May 13, 2024 2:47 PM IST

कोटा. राजस्थान में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है । सामूहिक विवाह के भी कई बड़े आयोजन हो रहे हैं। इसी तरह के एक आयोजन से पहले समाज के लोगों ने दूल्हा और दुल्हन के लिए गाइडलाइन तय की है ‌ खास तौर पर दुल्हों के लिए ऐसे नियम निकाले गए हैं जो हैरान करने वाले हैं।

दूल्हा दाढ़ी रखकर आया तो उसकी शादी नहीं होगी

Latest Videos

दरअसल कोटा जिले में नागर धाकड़ समाज के लोग काफी संख्या में रहते हैं‌। समाज 16 में को 100 से भी ज्यादा दूल्हा की एक साथ शादी करने जा रहा है । इस सामूहिक विवाह से पहले समाज के प्रतिनिधियों ने दूल्हे के लिए गाइडलाइन निकली है । कि कोई भी दूल्हा दाढ़ी रखकर आया तो उसकी शादी नहीं होगी और इसके अलावा उसे ₹21000 का जुर्माना देना पड़ेगा । अगर वह शादी करना चाहता है तो ₹21000 का जुर्माना देने के बाद मौके पर ही उसकी शेव बनाई जाएगी उसके बाद उसकी शादी की जाएगी।

सामूहिक विवाह सम्मेलन में रखी ऐसी शर्त

सामूहिक विवाह का आयोजन करने वाले समाज के प्रतिनिधि रमेश नागर ने कहा कि अब तक करीब 70 जोड़े रजिस्टर्ड हो चुके हैं। 108 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन रखा गया है। इसमें करीब 25000 लोग आने वाले हैं। शादियों की पूरी तैयारी कर ली गई है । जरूरत की चीजों को समाज की तरफ से दूल्हा और दुल्हन को दिया जाएगा। लेकिन दूल्हे दाढ़ी नहीं रख सकेंगे। उन्हें दाढ़ी कटा कर ही शादी में शामिल होना होगा।

नशे में शादी करने आया तो उसकी शादी निरस्त

कोई भी दूल्हा अगर नशे में शादी करने आया तो उसकी शादी निरस्त कर दी जाएगी ।रमेश नागर ने कहा कि यह समाज की तरफ से सबसे बड़ा आयोजन है । सब लोगों को जिम्मेदारियां दे दी गई है और सब अपनी जिम्मेदारियां के हिसाब से काम कर रहे हैं। शादी में चुनिंदा पकवान ही बनाए जाएंगे, करीब 25000 मेहमान शामिल होंगे‌

 

Share this article
click me!

Latest Videos

एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts