रूला गई ये दोस्ती...एक साथ मिली तीन दोस्तों की लाशें, तीनों राजस्थान के बड़े कारोबारी थे

राजस्थान में 3 कारोबारी दोस्तों की जिस तरह से मौत हुई है उसने हर किसी को रूला दिया। तीनों अपने चौथे दोस्त की शादी में अलवर जा रहे थे, लेकिन उनका एक्सीडेंट हो गया और मौत हो गई। एक सिर फट गया, दूसरे की लाश सीट से चिपक गई तो तीसरे शव बुरी हालतमें मिला।

जयपुर (राजस्थान). जयपुर की एक घटना ने रूला दिया। तीन दोस्तों की लाश एक ही कार में मिली। एक कार सिर फट चुका था और दिमाग का कुछ हिस्सा कार के शीशें पर चिपका हुआ था। दूसरे का शव कार के पिछले हिस्से में पड़ा था और चेहरे से खून आ रहा था। तीसरे दोस्त का शव भी कार में आगे की सीट पर बुरी हालत में मिला था। जब तीनों के परिवार को इसकी जानकारी मिली तो परिवारों में कोहराम मच गया। घटना जयपुर जिले के नजदीक दूदू कस्बे की है। दूदू में हुए सड़क हादसे के बाद आज तीनों के शव परिजनों के हवाले किए गए हैं।

तीनों दोस्त शादी में जा रहे थे अलवर

Latest Videos

दरअसल, चित्तौडगढ़ जिले के अलग अलग कस्बों में रहने वाले तीन दोस्त 18 अप्रेल को राजस्थान के अलवर शहर में रहने वाले अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए अपनी कार से गए थे। शादी में शामिल होने और अलवर घूमने के बाद तीनों कल शाम अपने घर चित्तौडगढ लौट रहे थे। लेकिन जयपुर के दूदू इलाके में हाइवे से गुजरने के दौरान एक बाइक चालक से टक्कर हुई और कार खड़े ट्रक से टकरा कर चूर - चूर हो गई।

एक का बाइक शोरुम ऑनर, दूसरा कारोबारी...तीसरे के पास कारों का कलेक्शन

कार में विकास चांडक, अशोक काबरा और निर्मल रांका थे। विकास के बाइक शोरूम हैं। निर्मल रांका मार्बल और अन्य प्रकार के स्टोन के बड़े व्यापारी थे और तीसरे दोस्त अशोक काबरा का कार बाजार है। वे पुरानी लग्जरी कारों के विक्रेता थे। सोशल मीडिया पर उनके परिवार के सदस्य एवं दोस्त उनको याद कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी उनको श्रद्धांजलि दी हैं ।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश