पति को लोहे की रॉड से पीटा-छत से फेंका, फिर हत्या करके बेडरूम में सो गई पत्नी

Published : Apr 21, 2024, 02:11 PM IST
Dungarpur shocking news

सार

राजस्थान के डूंगरपुर से शॉकिंग खबर है। जहां एक पत्नी ने अपने पति की हत्या करने के लिए कई कोशिशें की। पहले रॉड से पीटा…फिर छत से फेंका और लाश को ठिकाने लगाने के बाद बेडरूम में सो गई।

जयपुर. राजस्थान के डूंगरपुर जिले से खबर है। चार दिन पहले हुई हत्या का खुलासा पुलिस ने किया है। हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी को अरेस्ट किया गया है। उसने हत्या करना कबूल कर लिया है। हत्या का कारण पूछने पर उसने बताया कि पति शक करता था, जबकि मेरा चरित्र पूरी तरह से साफ है। आए दिन मारपीट से तंग आ गई थी, इसलिए ससुराल बुलाकर हत्या कर दी। आसपुर पुलिस ने कल शाम आरोपी महिला को अरेस्ट कर लिया है।

पति की लाश छत से फेंककर सोने चली गी पत्नी

पुलिस ने बताया कि खुदरड़ा गांव में आशा देवी के पीहर से उसके पति अर्जुन का शव मिला था। अुर्जन और आशा चार दिन पहले गांव आए थे। उसी रात अर्जुन छत पर सो रहा था तो आशा चुपचाप छत पर गई और सरियों से पीट पीट कर पति को अधमरा कर दिया और फिर छत से नीचे फेंक दिया। उसके बाद अपने कमरे में आकर सो गई।

आशा देवी…अर्जुन की दूसरी पत्नी थी

घटना को सुसाइड़ का रूप देने की कोशिश की। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोटें आने पर पुलिस ने कल रात आशा को अरेस्ट किया और उसने हत्या का खुलासा कर दिया। पुलिस ने कहा कि आशा देवी....अर्जुन की दूसरी पत्नी थी। आशा के चरित्र पर अुर्जन शक करता था, इसलिए आशा ने उसकी जान ले ली।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rajasthan Police Final Result 2025 कैसे करें चेक? वेबसाइट के अलावा यहां देखें अपना नाम
सिर्फ 1 शर्त पूरी करो और ले जाओ 70000, इंस्पेक्टर आपको देंगे अपनी पूरी सैलरी