राजस्थान में 12 लोगों की मौत: कार ऐसी ताबूत बनी-किसी की खोपड़ी फटी तो किसी की गर्दन कटी

राजस्थान में शनिवार रात दो भीषण सड़क हादसे हुए, जिसमें 12 लोगों की जान चली गई। एक हादसा झालावाड़ा में हुआ, जहां शादी से लौट रहे लोगों की कार ट्रक से टकरा गई और 9 लोगों जान चली गई, वहीं दूसरा हादसा बांसवाड़ा में हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हुई है।

झालवाड़/बांसवाड़ा. राजस्थान में देर रात दो सड़क हादसों में 12 लोगों की मौत हो गई। दोनो हादसों में सिर्फ एक ही व्यक्ति जीवित बचा है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह सड़क हादसे बांसवाड़ा और झालावाड़ जिले में हुए हैं। झालवाड़ में हुए हादसे में तो एक साथ नौ लोगों ने दम तोड़ दिया। तो वहीं बांसवाड़ा के एक्सीडेंट में तीन लोगों की जान गई हैं।

नींद में आई मौत, एमपी से लौटे बारातियों पर चढ़ा ट्रोला, कार ही ताबूत बन गई, नौ मरे

Latest Videos

झालवाड़ जिले के अकलेरा इलाके में देर रात करीब दो बजे भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक वैन में दस लोग सवार थे, उनमें से नौ की मौत वैन के अंदर ही हो गई। एक अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों की उम्र सोलह साल से तीस साल के बीच की है। मौके पर पहुंची एसपी रिचा तोमर ने बताया कि बागरी समाज के युवा और किशोर एमपी में एक शादी में शामिल होकर वापस अपने घर झालावाड़ लौट रहे थे। इस दौरान हाइवे पर सामने से आ रहे एक ट्रोले ने पूरी वैन ही कुचल दी। वैन में रोहित, हेमराज, राहुल, अशोक कुमार, सोनू, दीपक, रवि शंकर, रोहित रामकृष्ण और मनीष सवार थे। हादसे के बाद सिर्फ मनीष ही जीवित बचा है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी शवों को अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है।

दो भाईयों समेत तीन के सिर फट गए.... मौके पर ही मौत

उधर राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के अरथूना कस्बे में केसरपुरा इलाके में हुए सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। मरने वालों में दो सगे भाई थे। पुलिस ने बताया कि नजदीकी गांव में रहने वाला प्रदीप, उसका भाई राकेश और दोस्त प्रकाश.... तीनों एक ही बाइक पर सवार थे। हाइवे से होकर गुजर रहे थे। इसी दौरान सड़क किनारे खड़े ट्रोले में बाइक जा घुसी। मौके पर तीनों ने दम तोड़ दिया। बाइक चला रहे युवक का सिर तो चकनाचूर हो गया। वहां से गुजर रहे लोगों ने बताया कि बाइक ओवर स्पीड थी। इस कारण से बाइक बेकाबू होकर ट्रोले में जा घुसी।

Share this article
click me!

Latest Videos

बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
क्या है धारावी का वो प्रोजेक्ट जिस पर राहुल गांधी के निशाने पर हैं अडानी और बीजेपी । Dharavi Project
दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
आखिर क्या है GRAP-4? अब दिल्ली में किन-किन चीजों पर रहेंगी पाबंदियां