राजस्थान में 12 लोगों की मौत: कार ऐसी ताबूत बनी-किसी की खोपड़ी फटी तो किसी की गर्दन कटी

Published : Apr 21, 2024, 09:40 AM ISTUpdated : Apr 21, 2024, 09:42 AM IST
road accident in jhalawar

सार

राजस्थान में शनिवार रात दो भीषण सड़क हादसे हुए, जिसमें 12 लोगों की जान चली गई। एक हादसा झालावाड़ा में हुआ, जहां शादी से लौट रहे लोगों की कार ट्रक से टकरा गई और 9 लोगों जान चली गई, वहीं दूसरा हादसा बांसवाड़ा में हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हुई है।

झालवाड़/बांसवाड़ा. राजस्थान में देर रात दो सड़क हादसों में 12 लोगों की मौत हो गई। दोनो हादसों में सिर्फ एक ही व्यक्ति जीवित बचा है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह सड़क हादसे बांसवाड़ा और झालावाड़ जिले में हुए हैं। झालवाड़ में हुए हादसे में तो एक साथ नौ लोगों ने दम तोड़ दिया। तो वहीं बांसवाड़ा के एक्सीडेंट में तीन लोगों की जान गई हैं।

नींद में आई मौत, एमपी से लौटे बारातियों पर चढ़ा ट्रोला, कार ही ताबूत बन गई, नौ मरे

झालवाड़ जिले के अकलेरा इलाके में देर रात करीब दो बजे भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक वैन में दस लोग सवार थे, उनमें से नौ की मौत वैन के अंदर ही हो गई। एक अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों की उम्र सोलह साल से तीस साल के बीच की है। मौके पर पहुंची एसपी रिचा तोमर ने बताया कि बागरी समाज के युवा और किशोर एमपी में एक शादी में शामिल होकर वापस अपने घर झालावाड़ लौट रहे थे। इस दौरान हाइवे पर सामने से आ रहे एक ट्रोले ने पूरी वैन ही कुचल दी। वैन में रोहित, हेमराज, राहुल, अशोक कुमार, सोनू, दीपक, रवि शंकर, रोहित रामकृष्ण और मनीष सवार थे। हादसे के बाद सिर्फ मनीष ही जीवित बचा है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी शवों को अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है।

दो भाईयों समेत तीन के सिर फट गए.... मौके पर ही मौत

उधर राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के अरथूना कस्बे में केसरपुरा इलाके में हुए सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। मरने वालों में दो सगे भाई थे। पुलिस ने बताया कि नजदीकी गांव में रहने वाला प्रदीप, उसका भाई राकेश और दोस्त प्रकाश.... तीनों एक ही बाइक पर सवार थे। हाइवे से होकर गुजर रहे थे। इसी दौरान सड़क किनारे खड़े ट्रोले में बाइक जा घुसी। मौके पर तीनों ने दम तोड़ दिया। बाइक चला रहे युवक का सिर तो चकनाचूर हो गया। वहां से गुजर रहे लोगों ने बताया कि बाइक ओवर स्पीड थी। इस कारण से बाइक बेकाबू होकर ट्रोले में जा घुसी।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rajasthan Police Final Result 2025 कैसे करें चेक? वेबसाइट के अलावा यहां देखें अपना नाम
सिर्फ 1 शर्त पूरी करो और ले जाओ 70000, इंस्पेक्टर आपको देंगे अपनी पूरी सैलरी