कोटा में गरजे अमित शाह, आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात, राहुल गांधी पर साधा निशाना

Published : Apr 20, 2024, 07:03 PM IST
amit shah

सार

पहले चरण में मतदान का प्रतिशत गिरने के बाद भाजपा और कांग्रेस दोनों एक्शन मोड में आ गई है। शनिवार को अमित शाह ने सभा को संबोधित कर कांग्रेस को आड़े हाथ लिया।

जयपुर. राजस्थान में दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को है। पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को संपन्न हुआ है, लेकिन चुनाव मैं मतदान प्रतिशत गिरने के कारण दोनों ही पार्टियों के नेता परेशान है। इस बीच 26 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव से पहले अमित शाह ने राजस्थान में कमान संभाली है।

कोटा के दौरे पर अमित शाह

अमित शाह आज कोटा जिले के दौरे पर थे और उन्होंने कोटा-बूंदी लोकसभा सीट को लेकर प्रचार प्रसार किया। कोटा से सांसद ओम बिड़ला मैदान में है। अमित शाह ने आरक्षण को लेकर बड़ा बयान देते हुए राहुल गांधी की तगड़ी खिचाई कर दी।

एससी एसटी आरक्षण पर बोले शाह

अमित शाह ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी दुष्प्रचार कर रही है। पार्टी का कहना है अगर भाजपा की 400 सीट नहीं आई तो भारतीय जनता पार्टी एससी एसटी आरक्षण खत्म कर देगी। लेकिन राहुल गांधी को मैं यह बता देना चाहता हूं जब तक भारतीय जनता पार्टी का एक भी कार्यकर्ता जिंदा है जब तक ऐसा संभव नहीं होगा।

झूठ का प्रचार कर रही कांग्रेस

अमित शाह ने कहा कांग्रेस झूठ का प्रचार कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आरक्षण नहीं हटाने की बात कर चुके हैं। किरोड़ी लाल मीणा भी आरक्षण को लेकर यह कह चुके हैं कि सरकार बनते ही आरक्षण को नवी अधिसूचना में शामिल कर लेंगे। उसके बाद यह पूरी तरह सुरक्षित हो जाएगा। अब अमित शाह भी यही बात कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: अवैध संबंधों में खूनी खेल, एक महिला के चक्कर में तीन मौत, राजस्थान से गुजरात तक सुर्खियों में ये केस

पूर्ण बहुमत मिला तो किया ये काम

अमित शाह ने राजस्थान में कहा कि हम पूर्ण बहुमत में हैं। हमारे पास 10 साल से पूरा बहुमत है। हमें पूर्ण बहुमत मिला तो हमने आरक्षण को बनाने का काम किया है ना कि हटाने का। जब कांग्रेस के पास पूर्ण बहुमत था तो उन्होंने आरक्षण को हटाने का काम किया था। अमित शाह ने कहा कि मैं यह बता देना चाहता हूं हमने पूर्ण बहुमत मिलने के बाद धारा 370 को हटाया है और इसके अलावा और भी काफी सारे बड़े काम किए हैं। जो कांग्रेस नहीं कर सकती। इस बार भी राजस्थान से हमें पूर्ण बहुमत मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: अवैध संबंधों का गंदा खेल, बाहर गया पति तो पत्नी भानेज के साथ लगी सोने, जानिये फिर क्या हुआ...

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी