ये कैसा UPSC रिजल्ट: MP की ऋतु का सिलेक्शन, लेकिन राजस्थान में फेल लड़की के घर जश्न

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 2023 परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है। लेकिन इस परिणाम में इतनी बड़ी गफलत हो गई कि एक लड़की के सिलेक्शन को ले कर मध्य प्रदेश और राजस्थान में जश्न मना। जबकि फेल छात्रा का इंटरव्यू तक हो गया।

जयपुर/भोपाल. क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि रिजल्ट तो दूसरे स्टेट में आए और इसका जश्न अलग स्टेट में मनाया जय। राजस्थान में कुछ ऐसा ही हुआ यहां एक परिवार तीन दिनों तक खुशी मनाता रहा, लेकिन अब यह जश्न राजस्थान की बजाय मध्य प्रदेश में सेलिब्रेट किया जा रहा है। दरअसल, हाल ही में यूपीएससी ने सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन 2023 का रिजल्ट जारी किया था। जिसमें अजमेर जिले के किशनगढ़ इलाके की रहने वाली ऋतु के 470 वीं रैंक आई। इसके बाद मीडिया में उसके कई इंटरव्यू हुए।

दोनों ने दिया था सिविल सर्विसेज एग्जाम

Latest Videos

परिवार लगातार जश्न मना रहा था, लेकिन अब पता चला है 470वीं रैंक पाने वाली ऋतु अजमेर की नहीं बल्कि मध्य प्रदेश की रहने वाली है। केवल उनके रोल नंबर न देखने के चलते यह गफलत हो गई। राजस्थान के किशनगढ़ की रहने वाली ऋतु 2021 में आरएएस परीक्षा में पास हो चुकी है। जल्द ही वह एसडीएम की पोस्ट पर नौकरी भी लगने वाली है। जिन्होंने भी पिछले साल सिविल सर्विसेज एग्जाम दिया था।

जानिए कैसे हो गई इतनी बड़ी मिस्टेक

दोनों रिटन पेपर में पास हुई और दोनों ने इंटरव्यू भी दिए लेकिन पास मध्य प्रदेश की ऋतु यादव हुई। राजस्थान की रहने वाली ऋतु यादव ने अपना नाम तो देख लिया लेकिन उसके पहले रोल नंबर नहीं देखा। जिसके चलते उनसे यह गलती हो गई।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश, जानें क्या-क्या कहा
झांसी अग्निकांड: कमिश्नर की जांच में सामने आ गई आग लगने की वजह, लिस्ट भी हुई जारी
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand