महाकुंभ जा रहे 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत, च्युइंग गम की तरह चिपक गईं लाशें

Published : Feb 06, 2025, 10:37 AM IST
Bharatpur highway collision

सार

बयाना-भरतपुर हाईवे पर ट्रेलर और कार की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत, दो घायल। महाकुंभ जा रहे थे सभी युवक। हादसे के बाद शव गाड़ी से चिपके हुए थे।

भरतपुर. राजस्थान के बयाना-भरतपुर स्टेट हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां ट्रेलर और कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हुए हैं। यह हादसा इतना ज्यादा खतरनाक था की गाड़ी में लोगों के शव बुरी तरह से चिपक चुके थे। गाड़ी सवार सभी युवक प्रयागराज में महाकुंभ में जा रहे थे।

पेड़ से बचने के चक्कर में ट्रेलर बन गया मौत का यमराज

इस घटना में भरतपुर के रुदावल थाना इलाके के ब्रह्मबाद गांव के रहने वाले गोपाल, करौली के लाखन और रामचंद्र की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक ट्रेलर सड़क किनारे चल रहा था। जिसने किनारे पर लगे पेड़ से बचने का प्रयास किया तो सामने से आ रही गाड़ी से उसकी टक्कर हो गई। जिसके चलते पूरा यह हादसा हुआ।

तीन ने मौके पर तोड़ा दम, चौथा मौत के मुंह से बच गया

टक्कर लगने के बाद जहां गाड़ी तो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई। वहीं ट्रेलर पास ही स्थित एक बीज भंडार की दुकान में घुस गया। इस घटना में ट्रेलर का ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हुआ। जिसका भी अब इलाज करवाया जा रहा है। बता दें कि जिस गाड़ी से ट्रेलर की टक्कर हुई उसमें चार लोग सवार थे जिनमें से तीन की तो मौके पर ही मौत हो चुकी थी। वहीं एक घायल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मौत के बाद च्युइंग गम की तरह चिपक गईं लाशें

स्थानीय लोगों ने बताया कि जैसे ही ट्रेलर और गाड़ी की भिड़ंत हुई तो एक जोरदार धमाका हुआ। जिसकी आवाज सुनकर सभी लोग घटनास्थल पर पहुंचे। जहां देखा कि गाड़ी में तीन युवकों के शव बुरी तरह से चिपक चुके थे। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला गया।

तीनों युवक प्राइवेट नौकरी करते थे

प्राथमिक तौर पर माना जा रहा है कि ट्रेलर के ड्राइवर की लापरवाही के चलते यह पूरा हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस इस हादसे के कारणों का पता लगा रही है। जिसके बाद ही हकीकत पता चल सकेगी। हादसे में जान गंवाने वाले तीनों युवक सामान्य परिवार से आते हैं जो प्राइवेट नौकरी करते थे।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज