मिट्टी में जिंदा दफन हो गया हंसता-खेलता परिवार, भयावह था तीनों की मौत का मंजर

सार

jodhpur accident news: राजस्थान के जोधपुर दिल दहला देने वाले दर्दनाक सड़क हादसे में एक पूरा परिवार मौत के मुंह में समां गया। एक भयानक धमाका हुआ और पति-पत्नी के साथ उनका बच्चा भी मिट्टी में दफन हो गया।

 

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर जिले से दर्दनाक सड़क हादसा (jodhpur accident news) सामने आया है। यहां फलौदी इलाके (Phalodi area)में एक तेज रफ्तार डंपर ने सामने से आ रही स्विफ्ट गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि गाड़ी में बैठे पति-पत्नी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हैं। फिलहाल तीनों मृतकों के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। वहीं घायलों का इलाज जारी है।

Latest Videos

जैसलमेर से जोधपुर की तरफ जा रहा था परिवार

घटना फलौदी के चाबा गांव की है। एक्सीडेंट के चलते तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जहां कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार गाड़ी में बैठे लोग जैसलमेर से जोधपुर की तरफ जा रहे थे इसी दौरान यह पूरा हादसा हो गया। इस घटना में हनुमानगढ़ के सरकारी क्लर्क अजय कुमार, बीकानेर के गणेशाराम चौधरी और उनकी पत्नी ममता चौधरी की मौत हो गई। जबकि एक छोटा बच्चा और बीकानेर के गिरधारीराम घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट किया गया। यह हादसा इतना ज्यादा खतरनाक था कि जब एक्सीडेंट हुआ उसके बाद ही तीन लोगों की तुरंत मौत हो चुकी थी। घायलों की स्थिति भी काफी ज्यादा गंभीर थी। हालांकि उन्हें समय पर अस्पताल पहुंचाने से इलाज मिल गया।

डंपर का ड्राइवर मौके से फरार

वहीं टक्कर मारने के बाद डंपर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया। पुलिस के अनुसार घटना में घायल गिरधारीराम को इलाज के लिए जोधपुर रैफर किया गया है।

300 मीटर दूर तक सुनाई दी एक्सीडेंट के धमाके की आवाज

घटना के दौरान आसपास में मौजूद लोगों ने बताया कि एक्सीडेंट के दौरान जो तेज धमाका हुआ था उसकी आवाज करीब 300 से 400 मीटर की दूरी पर भी सुनाई दी। आवाज सुनकर ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे थे। फिलहाल परिवार के लोगों की मौजूदगी के बीच शवों के पोस्टमार्टम होंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

'घटिया लोग...', Ambedkar के अपमान पर Kangana Ranaut ने Congress को सुनाई खरी-खोटी
Mrunal Thakur ने Airport पर दिखाया Bossy Look #Shorts