दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर मौत का तांडव: संडे की सुबह-सुबह 3 लोगों की मौत...कई खून से लिपटे

Published : May 12, 2024, 09:04 AM IST
Major accident in Delhi Mumbai Express Highway

सार

राजस्थान के दौसा में बड़ा एक्सीडेंट हो गया। जिसमें हादसे में तीन लोगों की मौत हो चुकी है और पांच लोग घायल हैं। हादसे की वजह बना एक सांड… जिसे बचाने के लिए लोग हाईवे पर आए और सामने से आए ट्रक उनको रौंदते हुए ऩिकल गया।

दौसा. राजस्थान के दौसा शहर में फिर से बड़ा सड़क हादसा हुआ है। पिछले सप्ताह सीकर निवासी परिवार की कार का एक्सीडेंट दिल्ली. मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर हुआ था और छह लोगों की मौत हो गई थी। आज सवेरे पांच बजे फिर से बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में तीन लोगों की मौत हो चुकी है और पांच लोग घायल हैं। घायलों में बच्चे भी शामिल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि कार सवार परिवार अपने किसी परिचित की अस्थ्यिं लेकर हरिद्वार जा रहा था, लेकिन इस बीच काल बनकर सांड आया और तीन लोगों की जान चली गई।

दौसा जिले में हाइवे पर एक सांड बना मौत की वजह

दरअसल, अहमदाबाद निवासी परिवार के लोग हरिद्वार की ओर जा रहे थे। आज सवेरे एक्सप्रेस हाइवे से होकर गुजरने के दौरान दौसा जिले में हाइवे पर एक सांड आया । सांड से बचने के लिए कार चालक ने कार डिवाईडर की ओर घुमा दी। कार में जो नुकसान हुआ उसे देखने के लिए जैसे ही कार में सवार हसंमुख लाल, सीमा और मोहन लाल बाहर आए। इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने तीनों को रौंद दिया। तीनों के सिर शरीर से अलग हो गए।

फिर ट्रक ने मारी कार को जबरदस्त टक्कर

तीन लोगों को रौंदने के बाद ट्रक ने कार को भी टक्कर मारी। कार में सवार पांच अन्य लोग घायल हो गए। कार में सवार नीता देवी दो बच्चे सादिया और निवाल भी घायल हैं। इसके अलावा दो अन्य लोग और घायल हैं। पुलिस ने क्रेन की मदद से हाइवे से कार हटवाई है। गुजरात निवासी परिवार को सूचित कर दिया है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी