दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर मौत का तांडव: संडे की सुबह-सुबह 3 लोगों की मौत...कई खून से लिपटे

राजस्थान के दौसा में बड़ा एक्सीडेंट हो गया। जिसमें हादसे में तीन लोगों की मौत हो चुकी है और पांच लोग घायल हैं। हादसे की वजह बना एक सांड… जिसे बचाने के लिए लोग हाईवे पर आए और सामने से आए ट्रक उनको रौंदते हुए ऩिकल गया।

Arvind Raghuwanshi | Published : May 12, 2024 3:34 AM IST

दौसा. राजस्थान के दौसा शहर में फिर से बड़ा सड़क हादसा हुआ है। पिछले सप्ताह सीकर निवासी परिवार की कार का एक्सीडेंट दिल्ली. मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर हुआ था और छह लोगों की मौत हो गई थी। आज सवेरे पांच बजे फिर से बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में तीन लोगों की मौत हो चुकी है और पांच लोग घायल हैं। घायलों में बच्चे भी शामिल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि कार सवार परिवार अपने किसी परिचित की अस्थ्यिं लेकर हरिद्वार जा रहा था, लेकिन इस बीच काल बनकर सांड आया और तीन लोगों की जान चली गई।

दौसा जिले में हाइवे पर एक सांड बना मौत की वजह

Latest Videos

दरअसल, अहमदाबाद निवासी परिवार के लोग हरिद्वार की ओर जा रहे थे। आज सवेरे एक्सप्रेस हाइवे से होकर गुजरने के दौरान दौसा जिले में हाइवे पर एक सांड आया । सांड से बचने के लिए कार चालक ने कार डिवाईडर की ओर घुमा दी। कार में जो नुकसान हुआ उसे देखने के लिए जैसे ही कार में सवार हसंमुख लाल, सीमा और मोहन लाल बाहर आए। इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने तीनों को रौंद दिया। तीनों के सिर शरीर से अलग हो गए।

फिर ट्रक ने मारी कार को जबरदस्त टक्कर

तीन लोगों को रौंदने के बाद ट्रक ने कार को भी टक्कर मारी। कार में सवार पांच अन्य लोग घायल हो गए। कार में सवार नीता देवी दो बच्चे सादिया और निवाल भी घायल हैं। इसके अलावा दो अन्य लोग और घायल हैं। पुलिस ने क्रेन की मदद से हाइवे से कार हटवाई है। गुजरात निवासी परिवार को सूचित कर दिया है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech