दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर मौत का तांडव: संडे की सुबह-सुबह 3 लोगों की मौत...कई खून से लिपटे

राजस्थान के दौसा में बड़ा एक्सीडेंट हो गया। जिसमें हादसे में तीन लोगों की मौत हो चुकी है और पांच लोग घायल हैं। हादसे की वजह बना एक सांड… जिसे बचाने के लिए लोग हाईवे पर आए और सामने से आए ट्रक उनको रौंदते हुए ऩिकल गया।

दौसा. राजस्थान के दौसा शहर में फिर से बड़ा सड़क हादसा हुआ है। पिछले सप्ताह सीकर निवासी परिवार की कार का एक्सीडेंट दिल्ली. मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर हुआ था और छह लोगों की मौत हो गई थी। आज सवेरे पांच बजे फिर से बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में तीन लोगों की मौत हो चुकी है और पांच लोग घायल हैं। घायलों में बच्चे भी शामिल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि कार सवार परिवार अपने किसी परिचित की अस्थ्यिं लेकर हरिद्वार जा रहा था, लेकिन इस बीच काल बनकर सांड आया और तीन लोगों की जान चली गई।

दौसा जिले में हाइवे पर एक सांड बना मौत की वजह

Latest Videos

दरअसल, अहमदाबाद निवासी परिवार के लोग हरिद्वार की ओर जा रहे थे। आज सवेरे एक्सप्रेस हाइवे से होकर गुजरने के दौरान दौसा जिले में हाइवे पर एक सांड आया । सांड से बचने के लिए कार चालक ने कार डिवाईडर की ओर घुमा दी। कार में जो नुकसान हुआ उसे देखने के लिए जैसे ही कार में सवार हसंमुख लाल, सीमा और मोहन लाल बाहर आए। इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने तीनों को रौंद दिया। तीनों के सिर शरीर से अलग हो गए।

फिर ट्रक ने मारी कार को जबरदस्त टक्कर

तीन लोगों को रौंदने के बाद ट्रक ने कार को भी टक्कर मारी। कार में सवार पांच अन्य लोग घायल हो गए। कार में सवार नीता देवी दो बच्चे सादिया और निवाल भी घायल हैं। इसके अलावा दो अन्य लोग और घायल हैं। पुलिस ने क्रेन की मदद से हाइवे से कार हटवाई है। गुजरात निवासी परिवार को सूचित कर दिया है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts