
सवाई माधोपुर। राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले से दिल दहला देने वाली खबर है। इस बारे में सोचते ही शरीर में डर के मारे झुरझुरी हो जाए उन हालात से एक शख्स गुजरा और अंत में उसकी मौत ही हो गई। परिवार ने उसकी लाश देखी तो उनकी भी चीखें निकल गईं। मामला सवाई माधोपुर जिले के रणथम्भोर इलाके का है।
शरीर के कई हिस्से को बाघ ने खाया
रणथंभौर में टाइगर सफारी दुनिया भर में फेमस है और यहां पर जंगल सफारी का आनंद लेने के लिए पर्यटक दुनियाभर से आते हैं। इसी जगह से देर रात एक युवक की लाश मिली है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसके शरीर के अधिकतर हिस्से को बाघ ने खा लिया है। उसके पैरों का हिस्सा और एक हाथ गायब है। मलारना डूंगर थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
शाम को बकरियों लौटीं पर चरवाहा नहीं
पुलिस ने बताया कि सोमवार दोपहर बाद नजदीक के गांव में रहने वाला बाबूलाल गुर्जर नाम का चरवाहा बकरियों को चराने के लिए जंगल की ओर चला गया था। शाम होने पर वह तो नहीं लौटा लेकिन बकरियां खुद ही गांव में घर पहुंच गईं।
परिवार और गांव वाले तलाश में जंगल गए तो मिली लाश
परिवार के लोगों ने कुछ देर इंतजार किया लेकिन जब बाबूलाल वापस नहीं आया तो उसकी तलाश के लिए लोगों का समूह जंगल की ओर चला गया। थोड़ा अंदर जाते ही बाबूलाल का क्षत विक्षत शव पड़ा दिखा तो लोगों के होश उड़ गए। परिवार के लोग सदमे में आ गए। गांव के अन्य लोगों को इसकी सूचना दी गई।
शव हाईवे पर रखकर धरने पर बैठा परिवार
जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। देर रात शव को हाईवे पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया गया। परिवार मुआवजे की मांग कर रहे थे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने धरने को खत्म कराकर मामले को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन परिवार शव उठाने से इनकार कर रहा है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।