लव मैरिज के बाद भी पत्नी ने पति को दी खौफनाक मौत, पुलिस पूछताछ में जान लेने की जो वजह बताई सुनकर पुलिस भी हुई शॉक्ड

सनसनीखेज मामला राजस्थान के टोंक जिले का है। जहां एक युवक के हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपियों में उसकी पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड को अरेस्ट किया है। पूरे घटनाक्रम की मास्टरमाइंड पत्नी ही थी। प्रेमी के साथ मिलकर बनाया मर्डर का प्री प्लान।

टोंक (tonk news). राजस्थान के टोंक जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने युवक की पत्नी उसके बॉयफ्रेंड और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने षड्यंत्र रचते हुए युवक की हत्या की थी। मामले में मृतक युवक के भाई ने मामला दर्ज करवाया था। इनमें हत्या की वजह के साथ ही साथ शॉकिंग यह है कि युवक की पत्नी अभी नाबालिग ही है।

लड़की से 6 महीने की मुलाकात में ही युवक ने की लव मैरिज

Latest Videos

मामला टोंक जिले के मालपुरा इलाके का है। 15 दिनों तक घनश्याम नाम का युवक लापता रहा। इसके बाद उसका शव एक कुएं में पड़ा मिला। मामले में मृतक के भाई को सबसे पहले शक उसकी पत्नी पर ही हुआ क्योंकि यह लव मैरिज थी। जिसमें भी केवल 6 महीने तक रिलेशन में रहने के बाद ही घनश्याम और उसकी नाबालिग पत्नी ने शादी कर ली थी। पुलिस ने जब नाबालिग पत्नी से पूछताछ की तो एक के बाद एक चौंकाने वाला खुलासे हो गये।

पति के मर्डर का पत्नी ने बनाया प्री प्लान, खुद थी मास्टरमाइंड

पूछताछ में नाबालिग पत्नी ने बताया कि उसके अपने बॉयफ्रेंड प्रधान के साथ मिलकर यह पूरा प्लान (wife made pre plan with lover) किया। प्रधान ने घनश्याम को मारने के लिए अपने दोस्त की मदद ली। दोनों 1 अप्रैल को युवक के गांव पहुंचे और उसे शराब पिलाने के नाम पर अपने साथ कच्चे रास्ते पर ले गए। जहां पर उन्होंने बीयर की खाली बोतल और ब्लेड से घनश्याम पर कई बार हमला कर दिया और उसका गला काट दिया।

जान से मारने की वजह सुन पुलिस भी हो गई शॉक्ड

इसके बाद शव को बाइक पर ही 4 किलोमीटर तक लेकर गये और उसे एक कुएं में फेंक कर चले गए। मामले में पुलिस ने तो कई दिनों तक तलाशी की इसके बाद डॉग स्क्वायड की मदद से शव को बरामद किया गया। घनश्याम की पत्नी ने पुलिस को बताया कि वह उससे बोर हो गई थी। साथ ही उसका किसी और युवक से प्रेम प्रसंग (extra marital affair) चल रहा था और वह अपने दूसरे प्रेमी के साथ रहना चाहती थी, लेकिन घनश्याम उसे नहीं छोड़ रहा था । इस कारण उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी।

इसे भी पढ़े- ब्याज का पैसा न चुका पाने पर की पांच लाख में ये प्लानिंग, लाल डायरी से खुला डबल मर्डर का राज

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश