राजस्थान के जादूगर सीएम का जादूगरी वाला बयान: मुख्यमंत्री गहलोत बोले- लागू योजनाओं के लिए जादू से आएगा पैसा

Published : Apr 28, 2023, 04:19 PM IST
cm ashok gehlot

सार

राजस्थान में सरकारी रिपीट करने की तैयारी में लगे कांग्रेस के सीएम अशोक गहलोत ने महंगाई राहत शिविर के दौरान बताया कि जनता के फायदे के लिए चलाई जा रही योजनाओं के लिए फंड जादू से आने की बात कही। बोले पहले इंदिरा ने अब सोनिया गांधी ने मेरा जादू पहचाना।

बीकानेर (bikaner). राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वर्तमान में लगातार चल रहे महंगाई राहत कैंपों का निरीक्षण कर रहे हैं। सीएम गहलोत गंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़ सहित कई जिलों में अब तक महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण कर चुके हैं। इसी बीच सीएम ने जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए रुपए की बात पर एक छोटा सा बयान दिया है। इस बयान में सीएम गहलोत ने कहा है कि उनकी जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए पैसा जादू से आएगा। इस जादू को पहले तो इंदिरा गांधी और फिर सोनिया गांधी ने संभाला। दरअसल सीएम गहलोत बीकानेर के जसरासर में महंगाई राहत शिविर के दौरान सभा को संबोधित कर रहे थे। दौरान उन्होंने यह बयान दिया।

अडानी मामले में पीएम मोदी को घेरा

इस सभा को संबोधित करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि देश के लिए आरएसएस और बीजेपी की मंशा बिल्कुल भी ठीक नहीं है। प्रधानमंत्री हर मामले पर बोलते हैं लेकिन अडानी की बात जब आती है तो उनकी बोलती बंद हो जाती है। गहलोत ने कहा कि हाल ही में हमने सर्वे करवाया है। जिसमें साफ पता चल गया है कि कांग्रेस सरकार रिपीट होगी जिसमें सबसे ज्यादा किसानों ने ही सरकार के रिपीट होने पर मुहर लगाई है। हमारा प्रदेश और यहां के किसान अब सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बलबूते मजबूत हो चुके हैं। आज राजस्थान की योजनाओं की चर्चा केवल देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में हो रही है।

प्रदेश में चल रही योजनाओं का पैसा जादू से आएगा

वहीं सीएम गहलोत ने बीकानेर में कैंप का निरीक्षण करने के बाद कहा कि जनता ने ही मुझे तीन बार अपना सीएम बनाया है। मेरी इच्छा है कि मैं आखिरी सांस तक आप लोगों की सेवा करता रहूं और यही मेरी ड्यूटी भी है। गहलोत ने कहा कि मेरी जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर विपक्ष कहता है पैसा कहां से आएगा तो मैंने कहा जादू से आएगा। गहलोत ने कहा कि पहले तो इंदिरा गांधी और फिर सोनिया गांधी ने ही यह मेरा जादू पहचाना।

इसे भी पढ़े- शुरू हुआ सीएम गहलोत का महंगाई राहत शिविरः इन 10 सरकारी सुविधाओं को पाने के लिए मिले 67 दिन, जल्दी कर ले ये काम

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची