राजस्थान में सरकारी रिपीट करने की तैयारी में लगे कांग्रेस के सीएम अशोक गहलोत ने महंगाई राहत शिविर के दौरान बताया कि जनता के फायदे के लिए चलाई जा रही योजनाओं के लिए फंड जादू से आने की बात कही। बोले पहले इंदिरा ने अब सोनिया गांधी ने मेरा जादू पहचाना।
बीकानेर (bikaner). राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वर्तमान में लगातार चल रहे महंगाई राहत कैंपों का निरीक्षण कर रहे हैं। सीएम गहलोत गंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़ सहित कई जिलों में अब तक महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण कर चुके हैं। इसी बीच सीएम ने जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए रुपए की बात पर एक छोटा सा बयान दिया है। इस बयान में सीएम गहलोत ने कहा है कि उनकी जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए पैसा जादू से आएगा। इस जादू को पहले तो इंदिरा गांधी और फिर सोनिया गांधी ने संभाला। दरअसल सीएम गहलोत बीकानेर के जसरासर में महंगाई राहत शिविर के दौरान सभा को संबोधित कर रहे थे। दौरान उन्होंने यह बयान दिया।
अडानी मामले में पीएम मोदी को घेरा
इस सभा को संबोधित करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि देश के लिए आरएसएस और बीजेपी की मंशा बिल्कुल भी ठीक नहीं है। प्रधानमंत्री हर मामले पर बोलते हैं लेकिन अडानी की बात जब आती है तो उनकी बोलती बंद हो जाती है। गहलोत ने कहा कि हाल ही में हमने सर्वे करवाया है। जिसमें साफ पता चल गया है कि कांग्रेस सरकार रिपीट होगी जिसमें सबसे ज्यादा किसानों ने ही सरकार के रिपीट होने पर मुहर लगाई है। हमारा प्रदेश और यहां के किसान अब सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बलबूते मजबूत हो चुके हैं। आज राजस्थान की योजनाओं की चर्चा केवल देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में हो रही है।
प्रदेश में चल रही योजनाओं का पैसा जादू से आएगा
वहीं सीएम गहलोत ने बीकानेर में कैंप का निरीक्षण करने के बाद कहा कि जनता ने ही मुझे तीन बार अपना सीएम बनाया है। मेरी इच्छा है कि मैं आखिरी सांस तक आप लोगों की सेवा करता रहूं और यही मेरी ड्यूटी भी है। गहलोत ने कहा कि मेरी जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर विपक्ष कहता है पैसा कहां से आएगा तो मैंने कहा जादू से आएगा। गहलोत ने कहा कि पहले तो इंदिरा गांधी और फिर सोनिया गांधी ने ही यह मेरा जादू पहचाना।
इसे भी पढ़े- शुरू हुआ सीएम गहलोत का महंगाई राहत शिविरः इन 10 सरकारी सुविधाओं को पाने के लिए मिले 67 दिन, जल्दी कर ले ये काम