सार
राजस्थान में आज यानि सोमवार 24 अप्रैल से सीएम अशोक गहलोत की योजना महंगाई राहत शिविर की शुरूआत हो चुकी है। सीएम ने जयपुर से किया इसका उद्घाटन। इस तरह के राज्य में 2400 कैंप लगाए गए है। एक ही छत के नीचे 10 बड़ी सरकारी सुविधाएं पाने के लिए करना होगा ये।
जयपुर (jaipur news). आप राजस्थान से हैं और मंहगाई से परेशान हैं तो ये जरा सा प्रयास आपका महंगाई से राहत दे सकता है। आज से 67 दिन के लिए राजस्थान में महंगाई से राहत दिलाने के लिए कैंप शुरू किए गए हैं। आज यानि सोमवार 24 अप्रैल के दिन इसका उद्घाटन जयपुर के महापुरा इलाके में सीएम ने खुद किया है और पूरे राजस्थान में ऐसे ही करीब 2400 कैंप लगाए गए हैं। इनमें एक ही छत के नीचे दस बड़ी योजनाओं का लाभ राजस्थान की जनता को मिलना शुरू हो गया है। बेहद ही कम प्रयास के साथ इन योजनाओं का लाभ आसानी से उठाया जा सकता है।.
इन दस बड़ी योजनाओं की शुरुआत आज से कर दी गई है राजस्थान में.....
पहली योजना मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना है 25 लाख रुपए तक का इलाज सरकार की ओर से दिया जाएगा और इसके अलावा 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कराया जाएगा ।
दूसरी योजना मुख्यमंत्री कामधेनु योजना के तहत पशुपालकों को 40 हजार रुपए का बीमा करवाया जाएगा और अपने दो दुधारू पशुओं का बीमा करा सकेंगे।
तीसरी योजना है सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना जिनमें अलग.अलग श्रेणियों में 750 से लेकर 1000 महीने तक की पेंशन दी जाएगी ।
चौथी योजना है इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजनाए इसमें अलग.अलग जगहों पर कैंप लगाकर रजिस्ट्रेशन कराए जाएंगे और रोजगार दिया जाएगा।
पांचवी योजना है महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना जिसमें 100 दिन की जगह अब 125 दिन का रोजगार सरकार देगी ।
छठी योजना है अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजनाए इसमें प्रदेश के 1 करोड़ 60 लाख परिवारों को खाने.पीने के पैकेट निशुल्क दिए जाएंगे ।
सातवीं योजनाएं कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट बिजली योजना इसमें एक करोड़ 40 लाख से ज्यादा किसान इस योजना का फायदा उठा सकेंगे।
आठवीं योजना है 100 यूनिट बिजली योजना इस योजना का फायदा राजस्थान के सभी लोग उठा सकेंगे।
नवी योजना है ₹500 में गैस सिलेंडर योजना बीपीएल और अन्य पात्र लोगों को सिलेंडर 1100 की जगह 500 में दिया जाएगा ।
10वीं योजना है महिलाओं के लिए यात्रा में 50 प्रतिशत की छूट।
प्रदेश सरकार का बढ़ेगा वित्तीय भार
सभी लोग अपने अपने घरों के दस्तावेज, बिजली बिल, राशन कार्ड, आधार कार्ड और अन्य सरकारी दस्तावेज नजदीक के कैंप पर ले जाकर इन योजनाओं का फायदा उठा सकते हैं। हर वर्ग के लिए अलग अलग योजनाएं हैं। हांलाकि इन योजनाओं को शुरू करने के बाद सरकार पर हर साल अरबों रुपयों का वित्तिय भार जरुर आने वाला है।