भरतपुर में बदमाशों ने पुलिस टीम पर झोंका फायर, मुठभेड़ में दो के पैर में लगी गोली

भरतपुर पुलिस ने गुरुवार को मुठभेड़ में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमे दो के पैर में गोली भी लगी है। भरतपुर के बयाना इलाके में ज्वैलर की गोली मारकर हत्या के आरोपी हैं ये तीनों बदमाश। 

भरतपुर। राजस्थान की भरतपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने भरतपुर के बयाना इलाके में ज्वैलर की गोली मारकर हत्या करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के लिए इन आरोपियों को पकड़ना इतना आसान नहीं था क्योंकि पुलिस की उनके साथ मुठभेड़ भी हुई। इस दौरान दो बदमाशों को गोली भी लगी है। उन दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बीते अक्टूबर में हुई थी ज्वैलर की हत्या
दरअसल बयाना का रहने वाला साहिल उर्फ सनी जवाहर चौक में ज्वैलरी की दुकान चलाता था। 28 अक्टूबर की रात करीब 7:15 बजे वह रोजाना की तरह अपनी दुकान को बंद करके घर की तरफ पैदल लौट रहा था। इसी दौरान उसके घर के सामने पहुंचते ही तीन बदमाशों ने उसे गोली मारी और उसके पास से बैग लेकर फरार हो गए। घटना के कुछ घंटे बाद ही साहिल की मौत हो गई।

Latest Videos

9 दिन में आऱोपी गिरफ्तार
सबसे पहले पुलिस ने मामले में आरोपियों को आईडेंटिफाई किया जिसके बाद 9 दिन में आरोपी गिरफ्तार हुए। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो पुलिस को एक बाइक के जरिए इनपुट मिल गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया। मामले में आगरा पुलिस ने आरोपियों को पहचान लिया।

पुलिस ने हुई आरोपियों की मुठभेड़
पुलिस ने मामले में सबसे पहले कान्हा नाम के युवक को हिरासत में लिया। इसने अपने साथी श्यामवीर का नाम बताया। पुलिस ने श्यामवीर को यूपी से राजस्थान आते वक्त दबोच लिया। हालांकि इसी दौरान पुलिस को देखकर उसने फायरिंग भी की लेकिन जब पुलिस ने फायरिंग की तो उसके हाथ और पैर में गोली लग गई। पुलिस को श्यामवीर के पास से कई हथियार भी मिले हैं।

पढ़ें राजस्थान के हिस्ट्रीशीटर ने आईजी बनकर यूपी पुलिस को हड़काया, टीम ने भरतपुर जाकर किया एनकाउंटर

कई दिन की ज्वैलर की रेकी
जब पुलिस ने श्यामवीर से पूछताछ की तो उसने अपने साथी सुखवीर का नाम बताया लेकिन जब पुलिस उसे पकड़ने के लिए गई तो आरोपी ने भी पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो सुखवीर के भी पैर में गोली लग गई। यह पूरी वारदात आरोपियों ने लूट के लिए ही की थी। इसके लिए आरोपी कई दिनों से रेकी भी कर रहे थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina