राजस्थान के अजमेर में भीषण सड़क हादसा हो गया है। जहां एक कार सुरक्षा दीवार को तोड़ते हुए सीधी नहर में जा गिरी। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन की हालत सीरियस बनी हुई है। परिवार गुजरात से मथुरा गया था।
अजमेर. खबर राजस्थान के अजमेर जिले से है। जहां ब्यावर कस्बे में देर रात 3:00 बजे बड़ी घटना हुई है । तेज रफ्तार से चल रही एक कार नहर की सुरक्षा दीवार को तोड़ते हुए सीधी नहर में जा गिरी। जब तक मदद पहुंचती तब तक दो लोगों की मौत हो चुकी थी। दो अन्य की हालत बेहद गंभीर है। परिवार गुजरात का रहने वाला है। वह उत्तर प्रदेश के मथुरा से गुजरात लौट रहा था। लेकिन राजस्थान में सड़क हादसा हो गया।
जरात से मथुरा आया था परिवार
ब्यावर कस्बे में स्थित रायपुर थाना पुलिस ने बताया कि गुजरात के आनंद कस्बे में रहने वाले नयनेश सोनी अपनी मां भानु बेन, पत्नी और बेटी के साथ गुजरात से मथुरा आए थे । वह अपनी निजी कार से आए थे । मां , पत्नी और स्वयं मथुरा में दर्शन करने के बाद नएनेश सोनी वापस गुजरात की तरफ जा रहे थे । लेकिन इसी दौरान जब कार अजमेर के नजदीक ब्यावर में फोरलेन रोड से गुजर रही थी तो टोल प्लाजा के नजदीक अचानक कार बेकाबू हो गई और नहर मैं जा गिरी।
हादसा इतना भयानक-शव कार के अंदर ही चिपक गए
इस सड़क हादसे में 66 साल की भानु बेन और उनके बेटे नएनेश सोनी गंभीर घायल है। वही नैनेश की पत्नी और बेटी की इस सड़क हादसे में मौत हो गई है । बेटी की उम्र करीब 20 साल है और मां प्रिया की उम्र करीब 40 साल है । पुलिस ने बताया कि शव कार के अंदर ही चिपक गए थे, उन्हें बाहर निकालने के लिए कार के कई हिस्सों को काटना पड़ा। गुजरात में इसकी सूचना दे दी गई है। परिवार कुछ ही देर में गुजरात से अजमेर पहुंच रहा है।