गुजरात से मथुरा बांके बिहारी के दर्शन करने गया था परिवार, लेकिन मां और पत्नी की मौत

Published : Jan 26, 2024, 03:30 PM IST
Two people died in car accident in Ajmer

सार

राजस्थान के अजमेर में भीषण सड़क हादसा हो गया है। जहां एक कार सुरक्षा दीवार को तोड़ते हुए सीधी नहर में जा गिरी। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन की हालत सीरियस बनी हुई है। परिवार गुजरात से मथुरा गया था।

अजमेर. खबर राजस्थान के अजमेर जिले से है।‌ जहां ब्यावर कस्बे में देर रात 3:00 बजे बड़ी घटना हुई है । तेज रफ्तार से चल रही एक कार नहर की सुरक्षा दीवार को तोड़ते हुए सीधी नहर में जा गिरी। जब तक मदद पहुंचती तब तक दो लोगों की मौत हो चुकी थी।‌ दो अन्य की हालत बेहद गंभीर है।‌ परिवार गुजरात का रहने वाला है।‌ वह उत्तर प्रदेश के मथुरा से गुजरात लौट रहा था।‌ लेकिन राजस्थान में सड़क हादसा हो गया।‌

जरात से मथुरा आया था परिवार

ब्यावर कस्बे में स्थित रायपुर थाना पुलिस ने बताया कि गुजरात के आनंद कस्बे में रहने वाले नयनेश सोनी अपनी मां भानु बेन, पत्नी और बेटी के साथ गुजरात से मथुरा आए थे । वह अपनी निजी कार से आए थे । मां , पत्नी और स्वयं मथुरा में दर्शन करने के बाद नएनेश सोनी वापस गुजरात की तरफ जा रहे थे । लेकिन इसी दौरान जब कार अजमेर के नजदीक ब्यावर में फोरलेन रोड से गुजर रही थी तो टोल प्लाजा के नजदीक अचानक कार बेकाबू हो गई और नहर मैं जा गिरी।

हादसा इतना भयानक-शव कार के अंदर ही चिपक गए

इस सड़क हादसे में 66 साल की भानु बेन और उनके बेटे नएनेश सोनी गंभीर घायल है।‌ वही नैनेश की पत्नी और बेटी की इस सड़क हादसे में मौत हो गई है । बेटी की उम्र करीब 20 साल है और मां प्रिया की उम्र करीब 40 साल है । पुलिस ने बताया कि शव कार के अंदर ही चिपक गए थे, उन्हें बाहर निकालने के लिए कार के कई हिस्सों को काटना पड़ा।‌ गुजरात में इसकी सूचना दे दी गई है। परिवार कुछ ही देर में गुजरात से अजमेर पहुंच रहा है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी