वैलेंटाइन डे से पहले बजरंग दल नेता की हत्या के बाद राजस्थान में मचा बवाल, सड़कों पर प्रदर्शन शुरू

Published : Feb 07, 2023, 03:05 PM IST
murder

सार

राजस्थान में वैलेंटाइन डे के ठीक एक रात पहले उदयपुर में बड़ा बवाल हो गया। जिसका असर आज भी दिखाई दे रहा है। बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के बाद लोगों ने सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे है। वहीं परिजनों ने मृतक की लाश घंटों से नहीं उठाई है।

उदयपुर (udaipur). उदयपुर के अंबामाता थाना इलाके में बीती रात बजरंग दल नेता राजू परमार की हत्या के बाद से उदयपुर में बवाल हो रहा है। भारी पुलिस बंदोबस्त तैनात किया गया है पुलिस की ओर से। इस हत्याकांड के बाद परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया है। सड़कों पर धरने प्रदर्शन हो रहे हैं। पुलिस अफसर राजू के परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन परिजन अपनी मांगों पर अडे हुए हैं। हत्या की इस घटना के बाद से पुलिस अफसर आरोपियों की तलाश में जुटे हुए हैं । पुलिस इस हत्याकांड को भी गैंगवार से जोड़कर देख रही है।

युवक का कुछ लोगों से चल रहा था विवाद

दरअसल राजू की देर रात सिर में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। प्रापॅर्टी का काम करने वाले राजू के कुछ लोगों से विवाद चल रहे थे। इन विवादों के चलते कई बार पुलिस केस तक हो चुके थे। राजू पर खुद पुलिस केस दर्ज थे। राजू के परिवार ने अब परिजन को सरकारी नौकरी दिए जाने, आरोपियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग रखी है। जब ये सब मांगे नहीं मानी जाएंगी तब तक शव नहीं उठाने के लिए कहा है।

पुलिस इस गैंगस्टर पर जता रही शंका

उधर इस हत्याकांड के बाद अब जेल में बंद एक गैंगस्टर पर शक की सुई घुम रही है। बताया जा रहा है कि जेल में बंद दिलिप नाम के एक बदमाश के साथ राजू का एक प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते वह कई दिनों से परेशान था और अकेले घर से बाहर भी नहीं निकलता था। कल रात वह अपने ऑफिस में बैठा था। बाइक सवार दो लडकों ने उसे बाहर बुलाया और शूट कर दिया। हत्या की जिम्मेदारी प्रीतम नाम के एक बदमाश ने सोशल मीडिया पर ली। लेकिन कुछ देर बार ही मैसेज डिलिट कर दिया गया। अब पुलिस आरोपियों की तलाश में है।

इसे भी पढ़े- उदयपुर में बड़ा बवाल: जहां 1 साल पहले टेलर कन्हैयालाल की बर्बर हत्या की, वहीं फिर एक व्यक्ति को मारी गोली

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट