Udaipur Manager Rape Case का डरावना सच, होश आया तो बॉडी पर नहीं थे अंडरगारमेंट

Published : Dec 26, 2025, 06:19 PM IST

udaipur manager rape case : उदयपुर में आईटी कंपनी की मैंनेजर गैंगरेप केस में पुलिस ने मुख्य आरोपी आईटी कंपनी के सीईओ और महिला एग्जीक्यूटिव हेड के पति को गिरफ्तार कर लिया है। पीडिता के साथ आरोपियों ने रात 2 बजे से 5 बजे तक चलती कार में गैंगरेप किया था

PREV
16
कंपनी के सीईओ ने किया मैंनेजर का रेप

उदयपुर में आईटी कंपनी की मैंनेजर गैंगरेप केस ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। कैसे कंपनी के CEO जितेश सिसोदिया ने अपने दोस्त के साथ अपने ही ऑफिस की लड़की के साथ चलती कार में दरिंदगी को अंजाम दिया। अब इस केस में पुलिस ने सीईओ, महिला एग्जीक्यूटिव हेड और उसके पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों को कोर्ट में पेश कर 4 दिन की रिमांड पर भेज दिया है।

26
सीईओ के जन्मदिन में गई थी पीड़िता

दरअसल, पीड़िता उदयपुर की एक निजी आईटी कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। पुलिस को 23 दिसंबर को दी शिकायत में युवती बताया कि वह 20 दिसंबर रात सीईओ के जन्मदिन और ईयर एंडिंग पार्टी का आयोजन शोभागपुरा स्थित एक होटल में गई थी। जो रात 9 बजे से शुरू हुई और आधी रात चली। पार्टी में कंपनी के सभी बड़े पद वाले कंपनी के सीईओ, महिला एग्जीक्यूटिव हेड और उसका पति मौजूद थे।

36
बेसुध हालत में करते रहे दरिंदगी

बता दें कि 1:30 बजे पीड़िता की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी तो वह घर जाने लगी। इसी बीच कंपनी के सीईओ और एग्जीक्यूटिव हेड के पति ने पीड़िता को घर छोड़ने के बहाने कार में बिठाया और चल दिए। इसी बीच रास्ते में दोनों ने नशा किया और युवती को भी काराया। आलम यह था कि वह बेसुध हो गई। इसी का फायदा उठाकर दोनों ने चलती कार में पूरी रात गैंगरेप किया।

46
बदहवास हालत में घर पर छोड़ गए

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बीच में जब उसे होश आता तो वह विरोध करती, लेकिन दोनों हैवानियत करने से नहीं रूके। कुछ देर बाद सुबह 5 बजे और वो पीड़िता को बदहवास हालत में उसके घर के पास छोड़कर चले गए। किसी तरह युवती अपने घर पहुंची और नींद लग गई।

56
होश आया तो अंडरगारमेंट गायब थे

पीड़िता ने बताया कि जब उसकी नींद खुली और उसको होश आया तो उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई। क्योंकि उसके शरीर पर कई जख्म थे, साथ ही उसके अंडरगारमेंट गायब थे। इतना ही नहीं उसके प्राइवेट पार्ट से भी खून बह रहा था। ईयररिंग भी गायब थे। जब उसको अहसास हुआ कि उसके साथ जबरदस्ती कुछ किया गया है।

66
3 घंटे तक चलती कार में किया रेप

पीड़िता को जब होश आया और उसने उस कार की किसी तरह ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग खंगाली तो रिकॉर्डिंग में बातचीत और हैवानों की करतूत के सबूत मिले। जिससे दुष्कर्म की पुष्टि हुई। यानि आरोपी ने रात 2 बजे से 5 बजे तक यानि पूरे 3 घंटे दरिदंगी की।

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories