उदयपुर के उस राजमहल की तस्वीरें, जहां रॉयल वेडिंग में गेस्ट होंगे जूनियर ट्रंप और कई स्टार

Published : Nov 21, 2025, 12:43 PM IST

 American billionaire businessman daughter Wedding : उदयपुर के राजमहल जग मंदिर आइसजेंड पैलेस में अमेरिकी अरबपति की बेटी की शादी होने जा रही है। जिसमें जेनिफर लोपेज-जस्टिन बीबर परफॉर्मेंस देंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे मेहमान होंगे। 

PREV
16
ऐतिहासिक महल में होगी रॉयल वेडिंग

सिटी ऑफ लेक के नाम फेमस उदयपुर फिर एक रॉयल वेडिंग की वजह से चर्चा में है। यहां भारतीय मूल के अमेरिकी अरबपति बिजनेसमैन की बेटी की शादी होने वाली है। यह वेडिंग  जग मंदिर आइसजेंड पैलेस में होगी। जहां 21 से 23 नवंबर, तीन दिनों तक वैवाहिक कार्यक्रम चलेंगे। यह होटल पिछोला झील के बीचों-बीच स्थित है। जो एक ऐतिहासिक महल है।

26
जेनिफर लोपेज और जस्टिन बीबर देंगे परफॉर्मेंस

इस रॉयल वेडिंग में 140 देशों के करीब 150 से ज्यादा लोग शिरकत करेंगे। वहीं कई हॉलीवुड से लेकर बॉलीवु के कई बड़े स्टार भी इस विवाह में गेस्ट होंगे। बता दें कि शादी में हॉलीवुड सेंसेशन जेनिफर लोपेज और फेमस सिंगर जस्टिन बीबर भी शामिल होंगे।बताया जा रहा है कि यह अपनी परफॉर्मेंस भी देंगे।

36
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे भी आ रहे

इस हाईप्रोफाइल वेडिंग में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर उदयपुर पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि वह आज 21 नवंबर को पूरी फैमिली के साथ यहां शाम को आएंगे। जग मंदिर आइसजेंड पैलेस में सुरक्षा चाक चौबंद है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस और फोर्स तैनात हैं।

46
जग मंदिर आइसजेंड पैलेस किसने बनवाया

जग मंदिर आइसजेंड पैलेस को लेक गार्डन पैलेस भी कहा जाता है। एक लोकप्रिय पर्यटक आकर्षण और कई आयोजनों के लिए एक स्थल है। इसका निर्माण महाराणा करण सिंह ने करवाया था, जिससे इसे यह नाम मिला।

56
बॉलीवड से यह स्टार होंगे शामिल

बता दें कि इस शाही शादी में कई हॉलीवुड स्टार के अलावा बॉलीवड से एक्टर ऋतिक रोशन, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर, एक्ट्रेस कृति सेनन समेत कई एक्टर-एक्ट्रेस भी शादी में शरीक होने आएंगे।

66
मुंबई की यह कंपनी करा रही यह शादी

बताया जाता है कि इस राजमहल को घूमने के लिए आम लोगों के लिए भी खोला जाता है। इसके लिए टिकट लगता है। बताया जाता है कि इस रॉयल वेडिंग को मुंबई की विजक्राफ्ट वेडिंग इवेंट कंपनी शादी का मैनेजमेंट संभाल रही है।

Read more Photos on

Recommended Stories