उदयपुर में एक साथ 5 युवकों की दर्दनाक मौत, आधी रात को बिछ गईं लाशें

उदयपुर के अंबेरी क्षेत्र में देर रात एक कार और ट्रॉले की टक्कर में पांच युवकों की मौत हो गई। युवक गलत दिशा में जा रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर जिले में बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सभी मृतकों के शव को देर रात मोर्चरी में रखवाया है। आज सुबह पोस्टमार्टम होगा। यह घटना उदयपुर के सुखेर थाना इलाके के अंबेरी क्षेत्र में हुई। पुलिस अभी पूरे मामले की जांच कर रही है।

मरने वाले युवाओं की उम्र 20 से 35 साल के बीच

इस घटना में मरने वाले लोगों के नाम राजसमंद निवासी हिम्मत खटीक, पंकज, गोपाल, गौरव सहित एक अन्य है। इन सभी युवकों की उम्र भी 20 से 35 साल के बीच है। बताया जा रहा है कि यह लोग रॉन्ग साइड जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आए ट्रोले से उनकी टक्कर हो गई।

Latest Videos

जरा सी गलती और बिछ गईं लाशें

प्राथमिक तौर पर सामने आया है कि अंबेरी से यह लोग रॉन्ग साइड होकर देबारी की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान स्कोडा शोरूम के पास अचानक सामने से ट्रोला आया, जो रफ्तार में था। इसके ड्राइवर ने सामने से आ रही गाड़ी को बचाने का प्रयास भी किया लेकिन उसे सफलता नहीं मिली और अंत में दोनों वाहनों टक्कर हो गई। गाड़ी में कुल पांच 5 लोग थे जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रोला ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने सभी लोगों के शव को बाहर निकाला और इसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों के द्वारा सभी को मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है जिनकी मौजूदगी में पोस्टमार्टम होगा।

यह संस्पेंस इतनी रात को यह लोग कहां जा रहे थे

अभी पुलिस इस बारे में भी पता लग रही है कि आखिरकार देर रात युवक कहां आए थे और किस तरफ जा रहे थे। पुलिस अब इस पूरी घटना की जांच में जुटी है। थानाधिकारी हिमांशु सिंह का इस मामले में कहना है कि ढलान होने की वजह से ट्रोला तेज रफ्तार में था। फिलहाल सभी के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। आज पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।

 

यह भी पढ़ें-दूल्हे की बहन ने खिंचाई ऐसी फोटो....भरने पड़ गए 13 लाख रुपए...

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग