सार

जयपुर के मिरेकल मैरिज गार्डन में सगाई समारोह के दौरान दो बदमाशों ने 13 लाख के गहनों और 8 हजार नकद से भरा बैग चुरा लिया। सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान की कोशिश जारी।

जयपुर। राजस्थान के जयपुर के मिरेकल मैरिज गार्डन में एक सगाई समारोह के दौरान एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। मेहमान बनकर समारोह में पहुंचे दो बदमाशों ने शादी के समारोह के दौरान गहनों और नकद से भरा बैग चुरा लिया। घटना का खुलासा सीसीटीवी फुटेज से हुआ, जिसमें चोरों की करतूत साफ दिखाई दे रही है। पुलिस अब चोरों की तलाश कर रही है।

कैसे हुई चोरी?

मामला मंगलवार रात का है, जब कालवाड़ रोड के निवासी श्रवण कुमार चौधरी के बेटे की सगाई समारोह मिरेकल मैरिज गार्डन में हो रही थी। सगाई कार्यक्रम के दौरान दुल्हे की बहन ने हाथ में लिया बैग अपनी रिश्तेदार महिला के पास रखा और स्टेज पर फोटो खिंचाने चली गई। इसी बीच दो बदमाशों ने महिला की अनदेखी का फायदा उठाया और कुर्सी के पास रखा बैग चुरा लिया। बैग में 13 लाख रुपए के गहने और 8 हजार रुपए नकद थे।

चोरी का पता कैसे चला?

चोरी का पता तब चला, जब दुल्हे की बहन बैग लेने वापस आई। बैग गायब था और इस पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगाली। फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि दोनों बदमाश महिला के पास बैठकर स्टेज का प्रोग्राम देख रहे थे। जैसे ही महिला की नजर हटी, एक बदमाश ने बैग चुपके से उठा लिया और दोनों फरार हो गए। वे अलग.अलग दिशा में निकल गए, ताकि एक दूसरे से बच सकें।

सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान की कोशिश

हरमाड़ा थाना पुलिस अब फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस के अनुसार चोरों का हुलिया और उनके कपड़े फुटेज में कैद हो गए हैं, जिनसे जल्द ही उनकी पहचान की उम्मीद जताई जा रही है। इस चोरी के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है और आसपास के इलाकों में चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

 

ये भी पढ़ें…

हत्याकांड से दहला जोधपुर: 3 दिन के नवजात का काट दिया सिर

शादी के बाद दूल्हे के पिता का अपहरण-सामने आई लड़की वालों की चौंकाने वाली सच्चाई