
उदयपुर (राजस्थान). उदयपुर जिले के सुखेर थाना इलाके में बंगले में रहने वाले करोड़पति कारोबारी वरुण गांधी और उनकी पत्नी शिल्पा गांधी के होश में आने का पुलिस को इंतजार है। कल रात करीब 1:00 बजे से दोनों बेहोश हैं और उनके दोनों बच्चे 18 साल की बेटी नियोनिका और 10 साल का बेटा शौर्य भी बुरी तरह घबराए हुए हैं और किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे पा रहे हैं। शौर्य अभी भी मूर्छित अवस्था में है । बेटी से पुलिस बातचीत करने की कोशिश कर रही है ।
उदयपुर से लेकर नेपाल तक सर्च शुरू
उदयपुर के एसपी योगेश गोयल का कहना है दंपति के होश में आने कहां हम इंतजार कर रहे हैं, वे लोग अस्पताल में भर्ती हैं । फिलहाल जो जानकारी मिली है इस आधार पर नेपाल तक सर्च शुरू कर दी गई है। दरअसल गांधी परिवार ने एक महीने पहले अपने किसी परिचित के कहने पर नौकरानी को घर में रखा था ।उसका नाम करिश्मा था, वह मूल रूप से नेपाल के रहने वाली थी। खाना बनाना और किचन संबंधी काम ही उसके जिम्मे थे ।
कैसी थी करिश्मा बेटी ने बताई पूरी कहानी...
बेटी ने एसपी को बताया कि करिश्मा परिवार में पूरी तरह से घुल मिल गई थी। उसका बनाया खाना सबको पसंद आता था । कल रात को उसने खाना बनाया था और यही खाना सब ने खाया था । कुछ देर पहले ही उससे मिलने तीन लोग आए थे । वह भी नेपाल से आए हुए लग रहे थे खाना खाने के बाद किसी को होश नहीं रहा ।
गांधी फैमिली के बेटी इशारों दे रही जवाब
जिस समिति में गांधी फैमिली रहती है उसे सोसाइटी में रहने वाले विकास समिति के अध्यक्ष विवेक सिंह राजपूत ने बताया तड़के करीब 5:00 बजे जब मैं टॉयलेट करने जागा तो , गांधी के घर में उनकी बेटी कुछ इशारे कर रही थी । पत्नी को जगाया और गौर से देखा तो पता चला बेटी के हाथ पैर बंधे हुए थे । वहां पहुंचे और उसे आजाद किया तो वह जोर से रोने लगी और कुछ देर बाद शांत हो गई ।उसने बताया नौकरानी ने सबको बंधक बनाया था । खाना खाने के बाद किसी को होश नहीं रहा । सभी को हाथ पैर बांध दिए थे और मुंह पर टेप लगा दी थी । निओनिका ने खाना कम खाया था इस कारण वह ज्यादा देर तक बेहोश नहीं रह सकी।
राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों में हो सकता है कनेक्शन
एसपी ने कहा कि दोपहर तक भी गांधी दंपति होश में नहीं आ सके है ।उनके होश में आने का इंतजार है । घर में कैश और जेवर के बारे में फिलहाल पूछताछ चल रही है । उनका मिनरल्स का बड़ा कारोबार है जो उदयपुर और राजस्थान के कई शहरों में फैला हुआ है। इसके अलावा अन्य राज्यों में भी उनका काम है। बेटी का कहना है कि लगभग हर कमरे में अलमारी और सैफ में रखा हुआ सामान गायब है पुलिस का मानना है कि यह लूट सोच से भी ज्यादा बड़ी हो सकती है।
यह भी पढ़ें-दहला देने वाली है जैसमलेर की यह तस्वीर, एक ही घर में निकली कोबरा की पूरी फैमिली
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।