दहला देने वाली है जैसमलेर की यह तस्वीर, एक ही घर में निकली कोबरा की पूरी फैमिली

बारिश के दिनों में सांप निकलना आम बात है। लेकिन एक साथ सांपों का पूरा झंड यानि 10 से 12 कोबार निकल आएं तो सोजिए क्या होगा। राजस्थान के जैसलमेर में कुछ ऐसा ही हुआ, जहां एक घर में एक साथ कई सांप निकले।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jul 9, 2024 11:11 AM IST

जैसलमेर. राजस्थान ही नहीं पूरे देश में बारिश का दौर जारी है । ऐसे में सांप और बिच्छू अपने बिलों से बाहर आ रहे हैं । राजस्थान में भी पिछले कुछ दिनों में कई सांप पकड़े गए हैं और उन्हें सुरक्षित जंगलों में छोड़ा गया है।‌ लेकिन अब जो मामला आया है वह इसलिए हैरान करने वाला है , क्योंकि सांप पकड़ने के बाद भी परिवार को अनिष्ट होने का डर सता रहा है ।

जैसलमेर का यह नजारा देख सहम गए लोग

Latest Videos

दरअसल रेतीले टीलों के लिए मशहूर राजस्थान के जैसलमेर शहर मैं स्थित भुतहा कॉलोनी में एक घर से कोबरा के कई बच्चे निकले हैं । घर के अंदर जाने वाली पाइपलाइन के नजदीक से खुदाई की गई तो इस खुदाई में करीब 11 बच्चे निकले हैं । उन्हें सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है ।‌स्नेक कैचर प्रेम सिंह ने बताया कि कॉलोनी से फोन आया था।‌ उन्होंने बताया घर के नजदीक पानी की पाइपलाइन के पास एक कोबरा सांप बैठा हुआ है ।‌उसे रेस्क्यू किया गया और पानी के पाइप के नजदीक देखा गया तो अंदर और भी सांप के बच्चे दिखाई दिए । उस पाइपलाइन को लगातार तोड़ते हुए आगे बढ़े और बच्चे मिलते रहे ।

6 घंटे रेस्क्यू किया तब जाकर 11 सांप पकड़े गए

प्रेम सिंह ने बताया कि 6 घंटे तक लगातार रेस्क्यू किया तब जाकर 11 बच्चे बरामद हुए हैं । इन सभी को जंगल में छोड़ दिया गया है।‌ लेकिन उसके बावजूद भी टेंशन अभी बाकी है , क्योंकि इन बच्चों की मां अभी भी लापता है। परिवार भी टेंशन में है और आसपास रहने वाले लोग भी परेशान है । इस कारण सभी को यह ताकीद किया गया है कि सावधानी बरतें और जैसे ही सांप के बारे में जानकारी मिले तुरंत सूचित करें। उल्लेखनीय है कि इतनी बड़ी संख्या में सांप मिलने का राजस्थान में यह पहला मामला है।

यह भी पढ़ें-2nd क्लास तक पढ़े लड़के को दिल दे बैठी BA पास लड़की, पढ़ें राजस्थान के चुरू की अनोखी लव स्टोरी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
Yogi Adityanath: 'सड़कों पर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करेंगे पत्थरबाज' #Shorts
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech