अलवर की बुरी खबरः ससुर-बहू की एक साथ मौत, अब मां की गोद में जाने के लिए चीख रहा 6 महीने का बच्चा

Published : Jul 09, 2024, 12:05 PM ISTUpdated : Jul 09, 2024, 12:09 PM IST
Rajasthan hit and run news

सार

राजस्थान में हादसे और हिट एंड रन की आए दिन सामने आती हैं। अब अलवर से एक हादसे की दुखद खबर है, जहां ससुर और उनकी बहू की एक्सीडेंट में एक साथ मौत हो गई। आरोपी इतने बड़े पत्थर दिल निकले की दोनों को तड़पता छोड़ वह भाग निकले। अपनी कार तक वहीं छोड़ गए।

जयपुर. अलवर जिले के नजदीक बहरोड इलाके में आज सवेरे हुए सड़क हादसे मेंं दो लोगों की जान चली गई। मरने वालों में ससुर और उनकी बहू शामिल है। दोनो ने एक पल में ही दम तोड़ दिया। घर से निकलने के बाद बस दोनो मुख्य सड़क पर आए ही थे कि दोनो को कार ने रौंद दिया। परिवार में इस घटना के बाद कोहराम मचा हुआ है। छह महीने का बच्चा मां की गोद में जाने को रो रहा है, उसे पता नहीं है कि मां अब कभी नहीं आएगी।

बहरोड़ में दोनों की मौके पर ही मौत

दरअसल बहरोड़ के नजदीक हरसौला थाना इलाके में स्थित माजरा गांव का यह पूरा मामला है। पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाले स्टेट हाइवे नंबर 52 पर एक बेकाबू कार ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर पचास साल के सुभाष यादव और 23 साल की उनकी बहू पूजा यादव थे। पूजा बीए फाइनल का पर्चा देने जा रही थी। घर से निकलने के बाद बमुश्किल 100 मीटर ही चले होंगे कि कार ने दोनो को टक्कर मार दी। दोनो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद कार चालक कार वहीं छोड़कर भाग गया। उसकी तलाश की जा रही है।

इस दुखद खबर ने मचा दिया परिवार में कोहराम

परिवार को इस घटना की सूचना मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने बताया कि कार चालक काफी तेज रफ्तार से गाड़ी चल रहा था। पूजा का पति सुकेश यादव है। पूजा की दो साल पहले ही शादी हुई थी। सुकेश खेती के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रहा है। सुकेश के पिता सुभाष यादव एलआईसी में एजेंट थे और खेती भी संभालते थे।

राजस्थान में हिट एंड रन पहले भी हो चुके

बता दें कि राजस्थान में हादसे और हिट एंड रन की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जहां बेवजह लोगों को मौत के घाट उतार दिया जाता है। कैसे किसी की जरा सी लापरवाही किसी परिवार को तबाह कर देती है।

यह भी पढ़ें-दूसरी क्लास तक पढ़े लड़के को दिल दे बैठी BA पास लड़की: गजब है राजस्थान की ये लव स्टोरी

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की शाकिंग खबर: मौत का भयानक खौफ और 8वीं की छात्रा से हुई हैवानियत
जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह