
उदयपुर, राजस्थान के उदयपुर जिले में सेनवाड़ा गांव में एक व्यक्ति की मौत के बाद उसकी शव यात्रा को जमीनी विवाद के चलते रोक दिया गया। परिजन विवाद के कारण असहाय महसूस कर शव वहीं छोड़कर घर लौट गए। लगभग चार घंटे तक शव सड़क पर पड़ा रहा।
सेनवाड़ा के वाला फला भील बस्ती निवासी रामा 35 साल की लंबे समय से टीबी से पीड़ित होने के कारण मंगलवार सुबह मौत हो गई। मंगलवार दोपहर परिजन जब अंतिम संस्कार के लिए शव को श्मशान ले जा रहे थे, तभी गांव के ही राजू, मोहन समेत अन्य लोगों ने रास्ता रोक लिया। इनका कहना था कि जब तक पुराने जमीनी विवाद का निपटारा नहीं होगा, तब तक शव यात्रा आगे नहीं बढ़ेगी। परिजनों और अन्य ग्रामीणों ने समझाने की कोशिश की, लेकिन विवाद करने वाले नहीं माने।
यह भी पढ़ें-वैलेटाइन वीक में 'लव सिटी' से निकले पति-पत्नी, कुछ दूर जाते ही दोनों की मौत
विवाद बढ़ता देख मृतक के पिता और अन्य परिजन शव को वहीं छोड़कर घर लौट गए। केवल मृतक का छोटा भाई हिमा और बहन धर्मी पुलिस सहायता के लिए गोगुंदा थाना पहुंचे। इस बीच शव सड़क पर ही पड़ा रहा और अर्थी को वहीं छोड़ दिया गया। सूचना मिलते ही गोगुंदा थानाधिकारी श्याम सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को समझाइश दी और जमीनी विवाद को अलग रखते हुए शव का अंतिम संस्कार करवाया।
इस पूरे घटनाक्रम के बारे में कल रात पुलिस थाने में भी शिकायत दी गई है। पुलिस ने कहा कि दोनों पक्षों का जमीन का विवाद है जिसकी जांच की जा रही है। इस घटना के बाद गांव के लोगों में आक्रोश है।
यह भी पढ़ें-मां-बहन और चाचा की पड़ी थीं लाशें, बिलख रहा था डेढ़ साल का बच्चा, थानेदार ने जीता दिल
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।