
Rajasthan news : राजस्थान में जहां एक ओर बारिश लोगों की परीक्षा ले रही है, वहीं दूसरी ओर उदयपुर शहर से एक ऐसा वाकया सामने आया है जो हैरान भी करता है और डराता भी है। आमतौर पर लोग सांप को देखकर भागते हैं, लेकिन यहां एक व्यक्ति को जब सांप ने काटा तो वो गुस्से में उसे थैले में बंद करके सीधा अस्पताल पहुंच गया।
घटना उदयपुर के खांजीपीर इलाके की है। पीड़ित व्यक्ति अपने घर के आसपास टहल रहा था, तभी एक खतरनाक सांप ने उसे डस लिया। लेकिन डरने की बजाय उसने बहादुरी दिखाई और उस सांप को किसी तरह थैले में पकड़कर बंद कर लिया। फिर वह थैला लेकर सीधे राजकीय महाराणा भूपाल चिकित्सालय पहुंचा और डॉक्टरों को साफ शब्दों में कहा – "डॉक्टर साहब, इसी सांप ने काटा है, जल्दी देखिए – ये जहर वाला है क्या?"
डॉक्टर भी रह गए सन्न, तुरंत शुरू किया इलाज थैला देखकर पहले तो मेडिकल स्टाफ को यकीन ही नहीं हुआ। जब थैले को थोड़ा खोला गया, तो अंदर से झांक रहा था रसेल वाइपर जैसा एक जहरीला सांप। जो भारत के चार सबसे विषैले सांपों में गिना जाता है। डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के लिए ये चौंकाने वाला पल था, क्योंकि यह पहली बार हुआ कि कोई मरीज खुद सांप को पकड़कर अस्पताल ले आया हो।
डॉक्टरों ने तुरंत एंटीवेनम इंजेक्शन दिया और प्राथमिक इलाज शुरू किया। गनीमत रही कि मरीज सही समय पर अस्पताल पहुंचा, जिससे उसकी जान बच गई। अब उसकी हालत स्थिर है।
रसेल वाइपर: नाम सुनते ही डॉक्टर भी हो जाते हैं सतर्क जानकारों के अनुसार, रसेल वाइपर बेहद गुस्सैल और जहरीला सांप होता है। इसके काटने पर शरीर में गैंग्रीन की आशंका बढ़ जाती है और कई बार अंग काटने तक की नौबत आ जाती है। इस सांप की खासियत है कि यह कुकर की सीटी जैसी आवाज निकालता है, और थोड़ी भी हलचल पर हमला कर सकता है।
साहस या लापरवाही? यह घटना जितनी चौंकाने वाली है, उतनी ही बहस योग्य भी है। एक ओर व्यक्ति की साहसिक प्रतिक्रिया उसकी जान बचा गई, वहीं डॉक्टरों का कहना है कि इस तरह जहरीले सांप को लेकर अस्पताल आना खुद के साथ-साथ अन्य लोगों के लिए भी खतरा पैदा कर सकता है।
यह घटना असामान्य जरूर है, लेकिन यह साफ करता है कि आम लोगों को सांप के काटने के बाद क्या करना चाहिए, अगर आपको पता लग जाता है कि सांप ने काटा है तो सबसे पहले एम्बुलेंस को कॉल करें, फिर पास के किसी अच्छे डॉक्टर या अस्पताल जाएं। जिस व्यक्ति को काटा गया है उसे स्थिर रखें और उसे शांत रहने में मदद करें।सही जागरूकता न होने से मरीज और आसपास के लोग खतरे में पड़ सकते हैं।
आमतौर पर देखा जाता है कि 1 से 2 घंटे के भीतर सांप का जहर पूरे शरीर में फैल सकता है। हालांकि सांप का जहर चढ़ने में लगने वाला समय अलग-अलग कारकों पर निर्भर करता है। वह निर्भर करता है कि सांप की प्रजाति, जहर की मात्रा, और काटने की जगह पर…सांप काटने के बाद आधे घंटे से लेकर 6 घंटे के भीतर लक्षण दिखाई देने लगते हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।