
झालवाड़. राजस्थान की झालावाड़ पुलिस ने ऐसा शख्स गिरफ्तार किया है जो सोशल मीडिया से मिली लड़कियों की पिक्चर्स के साथ हवस मिटाता था। वह लड़कियों की फोटोज को सोशल मीडिया से उठाता, उन्हें न्यूड एडिट करता, गंदी बातें लिखता और उसके बाद अपनी न्यूड फोटोज उसके साथ मिक्स कर लड़कियों को पर्सनल भेजता। फिर या तो रुपयों की मांग करता और या फिर सैक्स की मांग करता। कई मामलों में तो उसने लड़कियों के साथ सैक्स किया है और फिर से उन्हें परेशान किया है। इस पूरे केस को झालावाड़ की एसपी रिचा तोमर ने गंभीरता से जांचा परखा और खुद आरोपी को पकड़ने में जुट गई । साइबर पुलिस के साथ मिलकर उसे पकड़ लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया अब उसे रिमांड पर लिया गया है । रिमाइंडर उससे पूछताछ चल रही है कि उसने कितनी लड़कियों के साथ गलत काम किया है ।
उदयपुर में आरोपी है टेक्निकल नॉलेज का एक्सपर्ट
एसपी रिचा तोमर ने कहा कि वह इसी तरह पहले भी उदयपुर में गिरफ्तार हो चुका है । उदयपुर में भी उसने कई लड़कियों का जीवन बर्बाद किया है। दरअसल असनावर निवासी जितेंद्र सोनी उर्फ गोलू सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । वह m.a. M.Ed पड़ा हुआ है और मोबाइल की टेक्निकल नॉलेज का एक्सपर्ट है। कई सोशल मीडिया एप सर्च कर रखे हैं , जिन्हें पुलिस ने भी पहले कहीं नहीं कभी नहीं देखा । इन ऐप के जरिए वो खुद अपनी आईडी बनाता और उस पर कम उम्र की लड़कियों की फोटो लगाता।
लड़कियों की न्यूज फोटोज से शुरू होता है गंदा काम
फिर स्कूल की लड़कियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता और उनसे बातचीत शुरु करता। शुरू में खुद को स्कूल का स्टूडेंट बताता और उसके बाद होमवर्क करने या अन्य बातों को लेकर बातचीत शुरू करता। फिर अश्लील चैट पर आता और गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड की बातचीत करता है । फिर लड़कियों को उनके पर्सनल नंबर पर न्यूड पिक्चर्स भेजता है और उनकी खुद की न्यूड पिक्चर्स मागता है । उसके बाद उनकी ही पिक्चर्स को दोबारा भेज कर ब्लैकमेल करता है ।
उदयपुर महिला एसपी रिचा ने खुद सॉल्व किया केस
एसपी रिचा ने बताया कि साइबर पुलिस के साथ मिलकर उसे अरेस्ट किया गया। सबसे बड़ी बात यह है कि कुछ स्कूल की गर्ल्स जो उस से पीड़ित थी उन्होंने उसके बारे में पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने सीधा मुकदमा दर्ज नहीं किया क्योंकि गर्लस ने ऐसा नहीं कराया था । बाद में जब उसे गिरफ्तार कर लिया गया तब जाकर केस दर्ज किया गया है । अब उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है ।
मोबाइल का जखीरा देकर पुलिस रह गई हैरान
उसके मोबाइल फोन से ढेर सारी अश्लील और न्यूड पिक्चर्स मिली है । यह पिक्चर 15। 16 साल की उम्र की लड़कियों से लेकर 25 साल तक की लड़कियों की है। इनमें बहुत सी पिक्चर्स पर उसने खुद की न्यूड पिक्चर सेट की हुई है । एसपी रिचा तोमर जो जयपुर में भी डीसीपी रह चुकी है उन्होंने कहा कि गोलू सोनी विकृत योन मानसिकता का लड़का है । उसे मोबाइल का इतना तगड़ा ज्ञान है कि अगर वह कहीं अच्छा काम करना चाहे तो उसकी तनख्वाह अच्छी खासी हो सकती है। लेकिन उसने अपनी एनर्जी को नेगेटिविटी में लगा दिया है। पुलिस उसके खिलाफ तगड़ी चार्जशीट दायर करने की कोशिश में है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।