पति की लाश बिस्तर पर रख 3 रात तक सोती रही पत्नी, देवर ने खोला भाभी का खौफनाक राज

उदयपुर में एक व्यक्ति की मौत के तीन दिन बाद तक उसकी पत्नी शव के साथ घर में रही। मृतक के भाई ने पुलिस को सूचित किया जब उसे घर से दुर्गंध आने लगी। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। पुलिस ने एक घर से 55 साल के व्यक्ति का शव बरामद किया है। पुलिस ने उसकी पत्नी को भी उसके परिवार के हवाले किया है। पत्नी तीन दिन और तीन रात तक अपने पति के शव के साथ रही। जिस बैड पर पति ने दम तोड़ा था उसी बैड पर तीन रातों तक वह सोई। घटना जिले के गोवर्धन विलास थाना इलाके की है।

खोपनाक सीक्रेट के कारण देवर को घर में नहीं घुसने देती थी भाभी…

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि बलीचा क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट नगर के नजदीक स्थित सत्यम टावर की यह पूरी घटना है। टावर में 55 साल के महावीर अपनी पत्नी के साथ रह रहे थे। दत्पत्ति के कोई संतान नहीं है। महावीर का भाई कल सवेरे उनसे मिलने पहुंचा तो भाभी ने उसे कमरे में ही नहीं घुसने दिया। कहा कि... वो अभी सो रहे हैं, बाद में मिलने आना। महावीर का छोटा भाई कल दोपहर में फिर भाई से मिलने पहुंचा तो भी भाभी ने उसे अंदर घुसने नहीं दिया। उसे अंदर से दुर्गंध आई तो वह पुलिस के पास पहुंचा और पुलिस को लेकर फिर से भाई के कमरे पर गया।

पति की मौत के बात आखिर क्यों बीवी को नहीं बताई

वहां जाकर पता चला कि महावीर का शव बैड पर पड़ा है। शव खराब होने लगा था और उसमें से दुर्गंध आने लगी थी। पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस बुलाई और कल रात शव को मुर्दाघर में रखवाया। महावीर की पत्नी ने शव नहीं ले जाने दिया। उसने कहा कि पति के साथ ही रहना चाहती है। छोटे भाई ने पुलिस को बताया कि उसकी भाभी मानसिक रूप से बीमार रहती हैं। जांच में सामने आया कि महावीर की मौत तीन दिन पहले ही हो चुकी थी। माना जा रहा है कि मौत हार्ट अटैक से हो सकती है। लेकिन पत्नी ने इस बारे में किसी को भी नहीं बताया। आज पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

यह भी पढ़ें-रात को बीवी को न्यूड कर लोगों के सामने ले गया पति, सास बोली आज बचनी नहीं चाहिए

 

Share this article
click me!

Latest Videos

टिकट खरीद बच्चों के साथ किया सफर, PM Modi ने ऐसे किया 'नमो भारत कॉरिडोर' का उद्घाटन
महाकुंभ 2025 में बच्ची का अजब-गजब करतब । Prayagraj Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025 में लीजिए रेगिस्तान के जहाज से घूमने का मजा, जानें खर्च और क्या मिलेगी सुविधा
महाकुंभ मेले में स्टे के लिए त्रिवेणी संगम होटल एंड रिसॉर्ट्स है परफेक्ट चॉइस, देखें Inside Video
अतीक-अशरफ के हत्यारों को महाकुंभ में मिला सम्मान, बन गए हीरो #Shorts